रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया इस साल भारत में ही होने वाला वर्ल्ड कप खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुट गया है। टीम इंडिया (Team India) को भारत में ही मार्की टूर्नामेंट का खेलना है।
लेकिन इससे पहले टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, न्यूजीलैंड टीम में दो धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हो चुकी है। इन दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी से कीवी टीम का गेंदबाजी आक्रमण पहले से ज्यादा मजबूत होगा। साथ ही इन दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है।
वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी Rohit Sharma की मुश्किलें
5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करेगा। भारत में मेगा टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि, 8 अक्टूबर से टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत करेगी। लेकिन इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, सितंबर में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 4 मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज़ खेली जाएगी, जिसके लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम में ट्रेंट बोल्ट और काइल जेमिसन का नाम भी शामिल है। इन दोनों खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही वापसी कर ली है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
इस दिन होगा Team India का सामना
धुरंधर ट्रेंट बोल्ट की लंबे समय के बाद न्यूजीलैंड टीम में वापसी हुई है। वह एक साल से टीम का हिस्सा नहीं थे। पिछले साल न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्रेंट बोल्ट को टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया था। इसी वजह यह थी कि वह विभन्न देशों की टी20 लीग में हिस्सा लेने के कारण राष्ट्रीय टीम को समय नहीं दे पा रहे थे। हालांकि, वह टीम में अपनी जगह वापिस हासिल कर चुके हैं और ये भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर नहीं है।
क्योंकि आईपीएल 2023 के दौरान ट्रेंट बोल्ट ने भारतीय पिचों पर कातिलाना गेंदबाज़ी कर बल्लेबाजों को खूब तंग किया था। उनकी गेंदों पर रन बनाना खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा था। इसलिए टीम इंडिया को अब खिताब जीतने के लिए और भी ज्यादा मेहनत करनी होगी। बता दें कि विश्वकप 2023 में भारतीय टीम (Team India) का सामना न्यूजीलैंड से सामना 22 अक्टूबर को होगा।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर