Rohit Sharma: सरफराज खान ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में भारत के लिए डेब्यू किया. उन्होंने इस सीरीज़ में खासा प्रभावित किया और अपने डेब्यू ही मैच में 2 अर्धशतकीय पारी खेली थी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी सरफराज खान से खासा प्रभावित दिखे थे.
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर सरफराज़ की तारीफ की थी. अब रोहित सरफराज़ के छोटे भाई मुशीर खान के भी फैन हो गए हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 के फाइनल मैच में शिरकत कर अपनी घरेलू टीम मुंबई का हौसला बढ़ाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma ने बढ़ाया हौसला
रणजी ट्रॉफी 2023-24 में मुंबई बनाम विदर्भ के बीच फाइनल मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी घरेलू टीम के ड्रेसिंग रुम में पहुंचे और अपनी टीम का हौसला बढ़ाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रोहित ने सभी युवा खिलाड़ियों की तारीफ की, जो इस सीज़न मुंबई के लिए रनों का अंबार लगा रहे हैं.
कुछ दिन पहले रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी को काफी महत्वपूर्व बताया था और युवा खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में भाग लेने की भी बात कही थी. अब वे खुद फ्री टाइम में रणजी ट्रॉफी 2023-24 फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे हैं. उनके अलावा सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और फैज़ फज़ल भी मैच का आनंद लेते हुए देखे गए हैं.
यहां देखें वीडियो -
Look who’s here!#TeamIndia Captain Rohit Sharma witnessing the #RanjiTrophy summit clash 👌🏻👌🏻@ImRo45 | #RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final | #MUMvVID
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 12, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/k7JhkLhOID pic.twitter.com/CIP1KGkENF
मुशीर खान ने जड़ा शतक
फाइनल मैच में मुंबई के लिए मुशीर खान ने शतकीय पारी खेली थी. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वे अर्धशतक बनाकर नाबाद थे. लेकिन तीसरे दिन भी उन्होंने संयम बनाए रखा और शानदार शतक जड़ दिया. मुशीर ने दूसरी पारी में 326 गेंद में 136 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 51.04 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 10 चौका अपने नाम किया.
मुशीर खान का बल्ला अंडर-19 विश्व कप 2024 के बाद से रणजी में भी लगातार बोल रहा है. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मैच में भी दोहरा शतक जड़ा था. इसके अलावा सेमीफाइनल में भी उनका बल्ला खूब बोला था.
ऐसा है मैच का हाल
10 मार्च से खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2023-24 का फाइनल मुकाबले में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. वहीं मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 224 रन बनाए थे. पहली पारी में मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन शार्दुल ठाकुर ने बनाए. उन्होंने 69 गेंद में 75 रनों की पारी खेली थी.
उनके अलावा पृथ्वी शॉ ने 63 गेंद में 46 रनों का योगदान दिया था. 224 रनों पीछा करने उतरी विदर्भ की टीम इस मैच में काफी पीछे छूट गई. टीम पहली पारी में 105 रनों पर ही सिमट गई. वहीं दूसरी पारी में 119 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी मुंबई को दूसरी पारी में काफी खराब शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ और भुपेन लालवाणी ने निराश प्रदर्शन किया.
हालांकि इसके बाद मुशीर ने शतकीय पारी खेली. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 111 गेंद में 95 रनों की पारी खेली थी. वहीं अजिंक्य रहाणे ने 73 और शम्स मुलानी ने भी 50 रनों का योगदान दिया. दूसरी पारी में मुंबई 418 रन बना चुकी है. विदर्भ को ये मुकाबला जीतने के लिए 537 रन बनाने होंगे.
लगातार Musheer Khan बरपा रहे हैं कहर
अंडर 19 विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले मुशीर खान (Musheer Khan) को मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भाग लेने का मौका मिला. उन्होंने भी मौके को बाखूबी भुनाया और सीजन के पहले मैच में बड़ौदा के खिलाफ 357 गेंद में 18 चौके की मदद से 203 रनों पारी खेली थी.
इसके अलावा तमिलनाडु के खिलाफ भी उन्होंने 55 रनों का योगदान निभाया. वहीं फाइनल में भी अब उन्होंने शतक जड़ दिया है. अंडर 19 विश्व कप 2024 में मुशीर ने आयरलैंड के खिलाफ 118 रनों की पारी खेली थी, जबकि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 131 रन बनाए थे. उन्होंने 7 मैच में 60 की औसत के साथ 360 रन बनाए थे.
जल्द मिल सकती टीम इंडिया में जगह
मुशीर खान अपने भाई सरफराज खान की राह पर चल चुके हैं. वे लगातार अपने बल्ले और गेंद के साथ कमाल दिखा रहे हैं. अगर ऐसे ही उनका बल्ला घरेलू टूर्नामेंट में चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब वे भारतीय सीनीयर टीम के लिए डेब्यू करें. उनके भाई सरफराज ने भी रणजी ट्रॉफी में रनो का अंबार लगाया था, जिसका परिणाण उन्हें मिल चुका है.
ये भी पढ़ें: हार्दिक ने मारी मुंबई इंडियंस के कैंप में एंट्री, कोच ने नारियल फोड़ा, तो कप्तान ने दीप जलाकर किया “श्री गणेश”
ये भी पढ़ें: दीप्ति शर्मा ने UP की लाज के लिए आखिरी गेंद तक लड़ी लड़ाई, गुजरात ने 20वें ओवर के रोमांच में 8 रनों से हार थमाई