भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जलवा एक बार फिर डीआरएस के मामले में देखने को मिला. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. लेकिन, मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने आखिर के 5 ओवर में इसे आसान बना दिया था. सूर्या और वेंकटेश अय्यर की आतिशी पारी के आगे कैरेबियाई गेंदबाजों की एक भी न चली. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के डीआरएस ने भी फैंस का दिल जीत लिया.
विंडीज की पारी के दौरान पहले ही ओवर में हुआ DRS का ड्रामा
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. लेकिन, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम का आगाज बेहद खराब रहा. पावरप्ले में ही टीम ने अपने 2 अहम विकेट गंवा दिए थे. जब भारतीय टीम गेंदबाजी करने के लिए उतरी तो पहले ही ओवर में DRS का बड़ा ड्रामा देखने को मिला. जो काफी दिलचस्प भी नजर आया.
दरअसल, हुआ ये कि दीपक चाहर के पहले ओवर में अंपायर ने काइल मेयर्स को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया. लेकिन, मेयर्स ने तुरंत बिना वक्त बर्बाद किए रिव्यू की ओर से इशारा कर दिया और मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. क्योंकि गेंद स्टंप्स के ऊपर से जा रही थी. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम को निराश होते हुए देखा गया.
सही साबित हुआ हिटमैन का रिव्यू
इसके बाद पहले ओवर की ही 5वीं गेंद पर मेयर्स के बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद ईशान किशन के ग्लव्स में समां गई. लेकिन, इस दौरान मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट करार नहीं दिया. फिर क्या था. इस दौरान भारतीय कप्तान हिटमैन ने बिना सेकेंड गंवाए रिव्यू ले लिया. उनका ये रिव्यू सही साबित हुआ और 6 रन पर खेल रहे काइल मेयर्स को वापस पवेलियन लौटना पड़ा.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिव्यू सही साबित हुआ तो मैदान अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और मेयर्स को वापस पवेलियन लौटना पड़ा. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं बात करें वेस्टइंडीज की तो टी-20 सीरीज पहले ही ये टीम गंवा चुकी है.
Moments after an appeal, India call for another and Kyle Mayers is dismissed after a spike on Ultra edge ❌
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) February 20, 2022
🏏West Indies 6-1 pic.twitter.com/tM7LDPQrYp