श्रीलंका में लग जाएगी भारत की 'लंका', अकेले एशिया कप जिताने वाले को रोहित शर्मा ने किया बाहर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma: पाकिस्तान और श्रीलंका की मेज़ाबानी में इस बार एशिया कप 2023 का आयोजन हो रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होने वाली है. भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ इस मेगा इवेंट में अपना पहला मैच खेलेगी. बीते 21 अगस्त को बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम इंडिया के 17 सदस्यीय दल का ऐलान किया.

टीम इंडिया के स्क्वॉड में एक खास खिलाड़ी को जगह नहीं मिली, जो पल भर में मैच का पासा पलटने में माहिर है. ये स्टार खिलाड़ी अकेल दम पर विरोधी टीम के घुटने टेकवा सकता था. इसके बावजूद भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस खिलाड़ी को नज़रअंदाज़ किया.

Rohit Sharma ने नहीं दिया मौका

Rohit Sharma

दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया धाकड़ फिरकी गेंदबाज़ युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) की, जिन्हें एशिया कप 2023 के लिए नज़रअंदाज़ किय गया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युज़वेंद्र चहल को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया. लेकिन युज़ी एशिया कप 2023 में खतरनाक साबित हो सकते थे. उन्होंन आईपीएल 2023 के अलावा वेस्टइंडीज़ दौरे पर भी खास प्रभावित किया था. इसके बावजूद भी उन्हें मौका नहीं मिला. हालांकि वह अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में 14 मैच खेलते हुए 21 विकेट चटकाए थे.

असरदार साबित हो सकते थे युज़वेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी, ऐसे में श्रीलंका की विकेट स्पिन गेंदबाज़ी के लिए मददगार मानी जाती है इसलिए युज़वेंद्र चहल टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते थे. श्रीलंका की घुमती हुई गेंदबाज़ी विकेट पर चहल का जलवा देखने को मिल सकता था. लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें मौका न देकर कुलदीप यादव को मौका देना सही समझा.

Yuzvendra chahal का शानदार करियर

Yuzvendra Chahal

युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) ने टीम इंडिया के लिए 72 वनडे मैच खेलते हुए 27.13 की औसत और 5.26 के शानदार इकॉनमी रेट के साथ 121 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा 80 टी-20 मैच खेलते हुए इस बल्लेबाज़ ने 25.09 की औसत के साथ और 8.19 की इकॉनमी रेट के साथ 96 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा आईपीएल के 145 मैच खेलते हुए चहल ने 187 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india Rohit Sharma Yuzvendra Chahal asia cup 2023