शार्दुल-केएस भरत बाहर, रहाणे की हुई वापसी, WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित-द्रविड़ ने इन 11 खिलाड़ियों की दी जगह 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma And Dravid picked team india possible playing xi for wtc final 2023

WTC Final: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुरु हो रहा है. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. पिछली बार टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जिसे इस बार टीम इंडिया नहीं दुहराना चाहेगी और कप्तान रोहित शर्मा की पूरी कोशिश रहेगी कि ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीत (WTC Final) कर इतिहास रचा जाए. आईए देखते हैं कि इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए टीम इंडिया किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.

रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग

Rohit Sharma-Shubman Gill

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महामुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे. रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में पिछले 2 साल में अच्छा रिकॉर्ड रहा है और विराट कोहली के बाद वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वहीं शुभमन गिल प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं उन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज के आखिरी टेस्ट में शतक जड़ा था.

मीडिल ऑर्डर में दिखेंगे ये खिलाड़ी

Cheteshwar Pujara

टेस्ट में मध्यक्रम का अहम रोल होता है. भारतीय टीम का मध्यक्रम काफी मजबूत है. तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा चौथे नंबर पर विराट कोहली और पांचवें नंबर पर लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे टीम में दिखेंगे. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को के एस भरत पर प्राथमिकता मिल सकती है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम टेस्ट में के एस भरत अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाए थे. सातवें और आठवें नंबर पर रविंद्र जडेजा और रविचंदन अश्विन आएंगे ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे.

टीम में तीन तेज गेंदबाज

Umesh Yadav-Mohammed Shami

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) इंग्लैंड की द ओवल की तेज पिच पर खेला जाना है इसलिए टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी. मोहम्मद शमी जहां गेंदबादी की अगुआई करेंगे वहीं मोहम्मद सिराज के उमेश यादव को मौका मिल सकता है. ये तीनों ही गेंदबाज गेंद को स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं जिसका फायदा टीम इंडिया को मिल सकता है.

WTC Final के लिए संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

ये भी पढ़ें- WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए एमएस धोनी ने दिया खास गुरू मंत्र, केएस भरत ने किया बड़ा खुलासा

team india Rohit Sharma ind vs aus Shardul Thakur KS Bharat WTC Final WTC Final 2023