WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए एमएस धोनी ने दिया खास गुरू मंत्र, केएस भरत ने किया बड़ा खुलासा

Published - 06 Jun 2023, 06:11 AM

MS Dhoni gave special wicket-keeping tips to KS Bharat

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद 29 साल के केएस भरत (KS Bharat) की किस्मत चमक गई है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। वहीं, मैच शुरू होने से पहले उन्होंने एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। केएस भरत (KS Bharat) ने खुलासा किया कि आईपीएल के दौरान एमएस धोनी ने उन्हें विकेटकीपिंग को लेकर कुछ टिप्स दी है।

एमएस धोनी ने KS Bharat को दी विकेटकीपिंग के लिए टिप्स

KS Bharat

इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल के द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने बताया कि उन्होंने आईपीएल 2023 के दौरान एमएस धोनी से बात की थी। जहां पूर्व खिलाड़ी ने अपना अनुभव 29 वर्षीय विकेटकीपर के साथ शेयर किया। केएस भरत (KS Bharat) ने बताया,

‘‘हाल ही में आईपीएल के दौरान मेरी धोनी से बात हुई थी। उन्होंने इंग्लैंड में कीपिंग के अपने अनुभवों के बारे में बात की और यह भी बताया कि किसी भी विकेटकीपर के लिए सबसे जरूरी क्या होगा। यह बहुत अच्छी बातचीत थी और इससे काफी कुछ पता चला।’’

यह भी पढ़ें: WTC Final में ईशान किशन या केएस भरत कौन करेगा विकेटकीपिंग? भारतीय विकेटकीपर ने दिया चौंकाने वाला जवाब

IPL 2023 में KS Bharat को नहीं मिला मौका

KS Bharat

23 दिसंबर 2022 में हुए मिनी ऑक्शन के दौरान गुजरात टाइटंस ने केएस भरत (KS Bharat) को 1.20 करोड़ की बड़ी रकम देकर टीम में शामिल किया था। लेकिन ऋद्धिमान साहा की मौजूदगी में उन्हें एक भी मुकाबले में मौका नहीं मिला। वहीं, केएस भरत ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का अवसर मिला। उन्होंने चार मैच में बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाए। इस दौरान उनका हाई स्कोर 44 रन का रहा। ईशान किशन को नजरअंदाज कर कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें तवज्जो दी थी।

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत (KS Bharat), शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, इशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव

रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।

यह भी पढ़ें: WTC फ़ाइनल : केएस भरत नहीं, ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर मौका देंगे कप्तान रोहित शर्मा, ये रहे अहम कारण

Tagged:

indian cricket team MS Dhoni WTC Final 2023 ind vs aus KS Bharat