Rohit Sharma: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का कारवां अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेलने वाली तीन टीमों का फैसला हो चुका है, जबकि एक टीम का निर्णय होना अभी भी बाकी है। विश्वकप में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसके बूते टीम इंडिया अभी तक जीत के विजयरथ पर सवार है। लेकिन इस बीच एक भारतीय खिलाड़ी ने अपने शर्मनाक प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ इस खिलाड़ी को प्लेइंग में जगह दे रहे हैं।
फ्लॉप होने के बाद भी प्लेइंग-XI से बाहर करने को तैयार नहीं Rohit Sharma
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से फैंस को काफी प्रभावित किया है। विराट कोहली की बल्लेबाजी से लेकर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी तक हर चीज से दर्शक काफी खुश हैं। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने अपनी प्रदर्शन से काफी निराश किया है।
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं। वह अब तक इस टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने चार मुकाबले में 21.25 की औसत से महज 85 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकल सका है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
फ्लॉप रहा है वनडे करियर
गौरतलब है कि इस फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सूर्यकुमार यादव को लगातार प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। हालांकि, हार्दिक पंड्या के चोटिल हो जाने के बाद सूर्यकुमार यादव को भारत की अंतिम एकादश का हिस्सा बनाया गया। वहीं, अगर बात की जाए उनके ओवरऑल वनडे करियर की तो उन्होंने 34 एकदिवसीय मुकाबलों में महज 752 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार ही अर्धशतक निकल सके हैं। इस प्रदर्शन की वजह से स्काई को कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर