श्रीलंका में बेंच पर बैठा रह गया भारत का दूसरा जहीर खान, रोहित शर्मा देते मौका तो अपने दम पर जिता देता सीरीज
By Alsaba Zaya
Published - 10 Aug 2024, 07:21 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई वनडे सीरीज़ में कई युवा खिलाड़ियों के अलावा अनुभवी खिलाड़ियों को मौका मिला था. लेकिन टीम इंडिया, श्रीलंका के खिलाफ निराश प्रदर्शन ही कर सकी. वनडे सीरीज़ के लिए कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जिन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला. अब इन खिलाड़ियों में एक भारत का दूसरा ज़हीर खान कहे जाने वाले एक खिलाड़ी का भी नाम शामिल था. लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें मौका नहीं दिया.
Rohit Sharma ने नहीं दिया मौका
- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ खलील अहमद को भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया था. लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
- मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के औसतन प्रदर्शन करने के बाद भी खलील को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया. खलील के पास रफतार के अलावा गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत मौजूद है.
- वो श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को घुटने टेकवा सकते थे. आईपीएल 2024 में खलील ने शानदार प्रदर्शन भी किया था. लेकिन रोहित शर्मा का वो भरोसा जीत नहीं पाए.
इस खिलाड़ी को भी नहीं मिला मौका
- भारत की ओर से हर्षित राणा को भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था. लेकिन उन्हें भी टीम मैनेजमेंट ने एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया. टीम इंडिया ने वनडे सीरीज़ को 2-0 से गंवाया.
- हालांकि उन्हें आखिरी मैच में मौका मिल सकता था. लेकिन रोहित ने उनकी जगह सिराज को मौका दिया. वो केवल 1 ही विकेट अपने नाम कर सके. राणा श्रीलंका के खिलाफ एक्स फैक्टर साबित हो सकते थे. आईपीएल 2024 में उन्होंने 19 विकेट भी झटके थे.
खलील का प्रदर्शन रहा है उम्दा
- आईपीएल 2024 में किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर खलील की भारतीय टीम में वापसी हुई है. पहले उन्हें टी-2 विश्व कप 2024 के लिए रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया.
- बाद में इस खिलाड़ी को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भी खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में मौका मिला. उन्होंने आईपीएल 2024 में 14 मैच में 17 विकेट हासिल किया था. खासकर उन्होंने डेथ ओवर में शानदार गेंदबाज़ी कर चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया था.
ये भी पढ़ें; नीरज चोपड़ा को फाइनल में हराने वाले पाकिस्तानी ने जीता गोल्ड, तो हरभजन सिंह ने दी बधाई, लेकिन कर दी ये बड़ी गलती
Tagged:
IND vs SL team india Khaleel Ahmed Rohit Sharma