रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा ले रही है. अब तक सीरीज में कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. सीरीज़ में रवींद्र जडेजा पहले मैच में चोटिल हो गए थे उनकी जगह पर एक धाकड़ खिलाड़ी को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था. लेकिन उन्हें रोहित शर्मा ने अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया. अब ये खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भौकाल काट रहा है.
Rohit Sharma नें प्लेइंग इलेवन में नहीं दिया मौका
पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था, हालांकि इस मैच के बाद केएल राहुल, रवींद्र जडेजा को दूसरे मुकाबले के लिए बाहर होना पड़ा था. इन खिलाड़ियों की जगह पर इंडिया A से सरफराज़ खान और सौरव कुमार को टीम इंडिया में शामिल किया गया था. हालांकि रोहित शर्मा ने लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया था. हालांकि अब सौरभ ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में हिस्सा लेकर भौकाल काट दिया है.
सौरभ कुमार ने खोला पंजा
रणजी ट्रॉफी 2023-24 में सौरभ कुमार ने यूपी की ओऱ से हिस्सा लिया. 16 फरवरी से खेले जा रहे छत्तिसगढ़ के खिलाफ उन्होंने अपने 42.5 ओवर में 95 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 2.22 की इकोनॉमी रेट के साथ किफायती गेंदबाज़ी की. सौरभ ने इस मैच में अपनी गेंदबाज़ी से छत्तिसगढ़ के बल्लेबाज़ों को बैकफूट पर ढकेला. उनकी गेंदबाज़ी के आगे विरोधी टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ संघर्ष करते हुए दिखे. बता दें कि सौरव को साल 2021 में भी भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई थी, लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया गया था.
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी खोला मोर्चा
सौरभ कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ से पहले इंडिया A के लिए खेलने का मौका मिला था. उन्होंने भी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अपनी बल्लेबाज़ी से 77 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा अंध्र प्रदेश के खिलाफ भी 7 विकेट चटकाएं थे. सौरभ लगातार घरेलू टर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके बाद भी वे अब तक भारत के लिए अपना डेब्यू नहीं कर पाए हैं.
ये भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4… शिवम दुबे ने रणजी को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी, टीम इंडिया में एंट्री पक्की!
ये भी पढ़ें: ध्रुव जुरेल ने 46 रन की अहम पारी खेल बर्बाद कर दिया इन 3 विकेटकीपरों का करियर, नंबर-2 धोनी का लाडला