रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारत ने दो मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 से बढ़त बना लगी है. इस सीरीज में कई युवा प्लेयर्स को मिला. जिन्होंने काफी प्रभावित किया. लेकिन, एक प्लेयर ऐसा था जिसे हिटमैन से मौका नहीं दिया और लंच ब्रेक में पानी पिलाने पर मजबूर कर दिया. वहीं अब उस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में अपने खतरनाक प्रदर्शन से ना सिर्फ महफिल लूट है, बल्कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को करारा जवाब दिया है.
Rohit Sharma ने जिसे नहीं समझा लायक, उसने किया कमाल
रविंद्र जडेजा पहले टेस्ट में इंजर्ड हो गए थे. जिसकी वजह से वह विशाखापट्टनम में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके. जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑल राउंडर सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) को टीम इंडिया के लिए चुना गया है. लेकिन ,कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें मौका नहीं दिया. सौरभ बेंच गर्म करते हुए नजर आए और उनका इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू नहीं कर सका. इससे पहले उन्हें साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ मौका मिला था. तब भी वह डेब्यू करने से चूक गए थे.
रणजी में सौरभ कुमार ने बल्ले और गेंद से दिखाया जौहर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) को इंग्लैंड के खिलाफ मौका नहीं दिया. लेकिन, इस खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2024 में छत्तीसगढ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चयनकर्ताओ का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. सौरभ कुमार ने पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए.
जबकि बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों में 55 रनों का अहम योगदान दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. वहीं दूसरी पारी में कप्तान नीतीश राणा ने सौरभ को गेंद थमाई तो उन्होंने 2 विकेट अपने खाते में जोड़ लिए. उन्होंने दोनों पारियों में कुल 7 विकेट चटकाए. जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश की टीम ने इस मैच को 195 रनों से जीत लिया.