रोहित शर्मा ने जिसे समझा खोटा सिक्का, वो निकला तुरुप का इक्का, 1 ओवर में 4 विकेट लेकर जीती हारी हुई बाजी

Published - 27 Dec 2023, 12:08 PM

Rohit Sharma ने जिसे समझा खोटा सिक्का, वो निकला तुरुप का इक्का, 1 ओवर में 4 विकेट लेकर जीती हारी हुई...

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों चर्चा में हैं. IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या को गुजरात से लाकर रोहित की जगह कप्तानी सौंप दी. इस फैसले का टीम पर नकारात्मक असर हुआ. सोशल मीडिया पर टीम की लोकप्रियता में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. 19 दिसंबर को दुबई में IPL 2024 के लिए नीलामी हुई थी. इससे पहले मुंबई ने एक खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था जिसका उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा और आगे भी पड़ सकता है.

Rohit Sharma का गलत फैसला

Rohit Sharma
Rohit Sharma

IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स (Daniel Sams) को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद रिलीज कर दिया था. इस फैसले का असर मुंबई के प्रदर्शन पर देखा गया था. अब इस खिलाड़ी ने ऐसा प्रदर्शन किया है जिसे देखकर मुंबई इंडियंस को अपने फैसले पर अफसोस हो रहा होगा. बता दें कि सैम्स ने 2022 में 11 मैचों में 13 विकेट लिए थे.

एक ही ओवर में पलटा मैच

Daniel Sams
Daniel Sams

डेनियल सैम्स (Daniel Sams) ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बीग बैश लीग में सिडनी थंडर्स की तरफ से खेल रहे हैं. ब्रिसबेन हिट के खिलाफ 27 दिसंबर को खेले गए मैच में उन्होंने एक ही ओवर में मैच का रुख अपनी टीम को ओर मोड़ दिया और ब्रिसबेन का बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. सैम्स ने ब्रिसबेन की पारी में 19 वें ओवर में 4 विकेट लेते हुए उन्हें 172 पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई. सैम्स ने 4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए. इस प्रदर्शन को देखने के बाद निश्चित रुप से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुंबई इंडियंस को सैम्स को रिलीज करने के फैसले से निराशा हुई होगी.

टी 20 करियर

Daniel Sams
Daniel Sams

31 साल के डेनियल सैम्स (Daniel Sams) का टी 20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 मैचों में 7 विकेट लेने के अलावा लीग क्रिकेट की 150 मैचों में वे 184 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा वे निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज भी हैं और 150 मैचों की 124 पारियों में 27 बार नाबाद रहते हुए 1722 रन बना चुके हैं. उनके नाम 7 अर्धशतक हैं और श्रेष्ठ स्कोर नाबाद 98 रन है.

ये भी पढ़ें- सूर्या की बादशाहत बरकरार, तो ऋषभ पंत के चेले ने छीनी रिजवान की गद्दी, T20 रैंकिंग में हुआ बड़ा उलटफेर

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: बर्बाद हुए MI के 100 करोड़, IPL 2024 से भी बाहर हुए हार्दिक पांड्या, मजबूरन अब इस खिलाड़ी को बनाना पड़ा कप्तान

Tagged:

Mumbai Indians ipl Daniel Sams Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.