Rohit Sharma हुए T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले चोटिल, अब ये खिलाड़ी कर सकता है T20 वर्ल्ड कप में कप्तानी
Rohit Sharma हुए T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले चोटिल, अब ये खिलाड़ी कर सकता है T20 वर्ल्ड कप में कप्तानी

Rohit Sharma: आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है. मार्की टूर्नामेंट में भारत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलकर अपने विश्व कप की शुरुआत करेगा.

यानी एक महीने बाद भारतीय टीम अपना पहला मैच खेलेगी. लेकिन उसे पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. क्योंकि भारतीय कप्तान अचानक चोटिल हो गए हैं. उनकी चोट से भारत की टेंशन बढ़ गई है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला

Rohit Sharma को पीठ दर्द की समस्या

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, जिसमें रोहित को एक प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में खेला गया था
  • सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हुई. लेकिन अब मैच के बाद पीयूष चावला ने रोहित के न खेलने की वजह बताई है.
  • मैच खत्म होने के बाद स्पिनर ने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया.

पीयूष चावल ने की पुष्टि

  • मैच के बाद जब पीयूष चावला प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर बड़ा अपडेट दिया.
  • पीयूष चावला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस मैच से पहले रोहित पीठ की चोट से जूझ रहे थे, इसलिए प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर उन्हें मैदान पर नहीं उतारा. यही  भारत के लिए टेंशन की बात है.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by CG News (@cricgyannews)

रोहित लंबे समय से पीठ की समस्या से जूझ रहे

  • दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कुछ समय से पीठ दर्द से जूझ रहे हैं.
  • इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में भी रोहित मैदान पर नहीं उतरे थे.
  • उस दौरान भी उन्हें पीठ की समस्या हो गई थी. हालांकि, रोहित की पीठ की समस्या एक बार फिर टीम इंडिया को टेंशन देने वाली है
  • क्योंकि ठीक एक महीने बाद भारत को उनकी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. अगर रोहित के सामने यह समस्या आती है तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा

हार्दिक पंड्या कर सकते हैं कप्तानी

  • अगर उस वक्त उन्हें ये दिक्कत होती है तो वो टूर्नामेंट भी मिस कर सकते हैं. ऐसे में इसका असर भारत की कप्तानी पर भी पढ़ सकता है.
  • आपको बता दें कि अगर रोहित (Rohit Sharma) बाहर होते हैं तो हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं.
  • क्योंकि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के उप-कप्तान के तौर पर खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें : हार्दिक पंड्या की जगह रिंकू सिंह को मिलना चाहिए था मौका, पाकिस्तानी दिग्गज ने उठाई मांग, भारत में घमासान