रोहित शर्मा ने काटा बवाल, एक पारी से तोड़ा सहवाग-गावस्कर का घमंड, इस खास लिस्ट में शामिल हुए हिटमैन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
वेस्टइंडीज के खिलाफ Rohit Sharma ने रचा इतिहास, सचिन-सहवाग के खास कल्ब में हुए शामिल 

Rohit Sharma: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जबकि टीम इंडिया ने पहली पारी में बिना विकेट गंवाए  दूसरे दिन के पहले सेशन तक 167 रन बना लिए है.

वहीं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 78 और यशस्वी जायसवाल 73 रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे है. रोहित शर्मा ने इस अर्धशतकीय पारी के दम पर टेस्ट क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इसके साथ वह सचिन- सहवाग के कल्ब में शामिल हो गए.

वेस्टइंडीज के खिलाफ Rohit Sharma ने रचा इतिहास

publive-image

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में अपनी 16वां अर्धशतक पूरा किया. इस पारी के साथ ही हिटमैन ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने के मामले में दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा ओपनर के रूप में 102 फिफ्टी लगा चुके हैं.

वहीं इस मामले में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर है, जिन्होंने बतौर ओपनर 120 फिफ्टी लगाई है. जबकि वीरेंद्र सहवाग 101 अर्धशतक के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए है. लेकिन अब अब रोहित के नाम इतिहास में ओपनर के रूप में सबसे अधिक 50+ स्कोर दर्ज हो चुके हैं.

रोहित और जायसवाल के बीच हुई 180 रनों का पार्टनशिप

publive-image Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal

भारतीय टीम पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. क्योंकि टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए दूसरे दिन दूसरे सेशन में 32 रनों की लीड बना लगी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 81 और यशस्वी जायसवाल 85 रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी अपने शकर की ओर तेजी से बढ़ रहे है. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 186 रनों की पार्टनशिप हो चुकी है.

यह भी पढ़े: T20 सीरीज में नहीं मिला मौका तो RCB के विकेटकीपर ने छोड़ा देश! अब इस देश की टीम से खेलने का किया फैसला 

Rohit Sharma WI vs IND 2023