T20 सीरीज में नहीं मिला मौका तो RCB के विकेटकीपर ने छोड़ा देश! अब इस देश की टीम से खेलने का किया फैसला
T20 सीरीज में नहीं मिला मौका तो RCB के विकेटकीपर ने छोड़ा देश! अब इस देश की टीम से खेलने का किया फैसला

RCB: आईपीएल 2023 का 16वां सीजन काफी रोमांचक रहा. जिसमें एक बाद कड़े मुकाबले देखने को मिले. वहीं फाइनल मुकाबले में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में हरा दिया था.

वहीं 16 साल से अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही RCB के लिए इस साल 2023 में भी निराशा हाथ लगी. इस टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं दिया गया तो इस दिग्गज बल्लेबाज भारत छोड़ इस टीम के साथ खेलने का फैसला किया है.

RCB के विकेटकीपर ने इस देश खेलने का किया फैसला

T20 सीरीज में नहीं मिला मौका तो RCB के विकेटकीपर ने छोड़ा देश! अब इस देश की टीम से खेलने का किया फैसला
Richa Ghosh

वूमेंस प्रीमियम लीग का पहला संस्करण साल 2023 में खेला गया. जिसमें महिला खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन का लोहा मनवया. वहीं इस लिस्ट में RCB की विकेटकीपर बल्लेबाज  ऋचा घोष (Richa Ghosh) का भी नाम शामिल है. ऋचा ने इस साल WPL में पॉवर हिटिंग करते हुए कई विस्फोटक पारियां खेली.

वहीं वह इस साल इंग्लैंड में खेली जानी वाली द हंड्रेड (The Hundred Women 2023) में धमाल मचाएंगी. उन्हें इस संस्करण के लिए साइन कर लिया गया है. उन्हें लंदन स्पिरिट की टीम में ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया रेडमायने  (Georgia Redmayne) की जगह के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया .

बांग्लादेश दौरे पर नहीं मिली जगह

INDW vs BANW - WWC 2022 Streaming Details

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है. जिसके लिए विकेटकीपर बल्लेबाज  ऋचा घोष (Richa Ghosh) को 15 सदस्यीय दल में नहीं चुना गया. उनकी यस्तिका भाटिका को विकेटकीपर के रूप में चुना गया. यही वजह है कि उन्होंने द हंड्रेड (The Hundred Women 2023) में खेलने का फैसला लिया है. अगर वो द हंड्रेड के टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो आरसीबी की युवा विकेटकीपर की राष्ट्रीय टीम में वापसी हो सकती है.

WPL 2023 में रहीं फ्लॉप

T20 सीरीज में नहीं मिला मौका तो RCB के विकेटकीपर ने छोड़ा देश! अब इस देश की टीम से खेलने का किया फैसला
Richa Ghosh

ऋचा घोष (Richa Ghosh) के लिए WPL का सीजन कोई खास नहीं रहा. उन्हें RCB ने  आईपीएल के पहले ही सीजन में आरसीबी ने 1.9 करोड़ रूपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन वह फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाईं, ऋचा घोष का महिला प्रीमियर लीग 2023 में फ्लॉप रही थीं. उन्होंने 8 मैचों में 23.00 की औसत और 135.29 की स्ट्राइक रेट से केवल 138 रन बनाए.

यह भी पढ़े: यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी से Virat Kohli को हुई जलन! जश्न के दौरान कर डाली शर्मनाक हरकत, VIDEO हुआ वायरल

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...