रोहित शर्मा ने हैदराबाद के खिलाफ रचा इतिहास, हार्दिक पंड्या 7 जन्म में भी नहीं कर पाएंगे ये कारनामा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma ने हैदराबाद के खिलाफ रचा इतिहास, हार्दिक पंड्या 7 जन्म में भी नहीं कर पाएंगे ये कारनामा

Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है. ये मैच एसआरएच के होम ग्राउंड में है. मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

मुंबई की जब प्लेइंग XI की घोषणा हुई तो उसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी शामिल था और इस मैच के लिए उतरते ही शर्मा ने आईपीएल में एक बेहद अनूठी उपलब्धि अपने नाम कर ली. ये एक ऐसी उपलब्धि है जो उनसे पहले इस लीग में खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों ने ही हासिल की है. हार्दिक पांड्या इस रिकॉर्ड से काफी दूर हैं. आईए जानते हैं रोहित के रिकॉर्ड के बारे में...

Rohit Sharma ने रचा इतिहास

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते हुए एक खास उपलब्धि अपने नाम की है.
  • एसआरएच के खिलाफ उतरते ही वे मुंबई इंडियंस की तरफ ले 200 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.
  • उनकी इस खास उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित किया गया. शर्मा को टीम के मेंटर सचिन तेंदुलकर ने सम्मानित किया.
  • रोहित से पहले एमएस धोनी सीएसके के लिए और विराट कोहली आरसीबी के लिए 200 मैच खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने के लिए ये 3 भारतीय खिलाड़ी लगा रहे हैं एड़ी-चोटी का जोर, IPL 2024 में गेंद-बल्ले से मचा रहे हैं बवाल

5 बार टीम को बनाया चैंपियन

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सबसे बड़े खिलाड़ी और कप्तान हैं.
  • आज की तारीख में मुंबई इंडियंस अगर आईपीएल की लोकप्रिय टीमों में से एक है तो इसकी वजह रोहित शर्मा ही हैं.
  • 2013 में टीम की कमान संभालने वाले इस खिलाड़ी ने 2023 तक की कप्तानी में 5 बार टीम को चैंपियन बनाया.
  • रोहित आईपीएल के फाइलन में कभी नहीं हारे. ये रिकॉर्ड उन्हें एमएस धोनी से भी अलग खड़ा करता है.
  • इस सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया था जिसका भारी विरोध फैंस ने किया था और अभी भी कर रहे हैं.

बतौर बल्लेबाज कैसा है रिकॉर्ड ?

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मुंबई इंडियंस के लिए बतौर बल्लेबाज भी अच्छा रिकॉर्ड है.
  • आईपीएल 2011 में टीम से जुड़े रोहित शर्मा ने हैदराबाद वाले मैच से पहले के 199 मैचों में 5,084 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 34 अर्धशतक निकले हैं. नाबाद 109 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है.
  • मुंबई इंडियंस से जुड़ने से पहले रोहित डेक्कन चार्जेज हैदराबाद का हिस्सा थे. वे इस टीम के लिए 2008 से लेकर 2010 तक खेले.
  • इस दौरान 45 मैचों में 1170 रन बनाए जिसमें 8 अर्धशतक शामिल थे.

ये भी पढ़ें- इस खिलाड़ी की वजह से संकट में आया रिंकू सिंह का करियर, छीन लिया जाएगा T20 वर्ल्ड कप 2024 का भी टिकट

Rohit Sharma Mumbai Indians SRH vs MI IPL 2024