शुभमन नहीं, बल्कि रोहित शर्मा छीनेंगे बाबर आजम से नंबर-1 का ताज, ODI रैंकिंग में उड़ा बड़ा बदलाव, जानिए टॉप-10 का हाल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
शुभमन नहीं, बल्कि रोहित शर्मा छीनेंगे बाबर आजम से नंबर-1 का ताज, ODI Rankings में उड़ा बड़ा बदलाव, जानिए टॉप-10 का हाल

ODI Rankings: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है. टीम के सभी बल्लेबाज़ शानदार खेल दिखा रहे हैं. मेगा इवेंट में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी बेहतरीन लय में चल रहे हैं. इसी बीच आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बल्लेबाज़ों की वनडे रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों ने झंडा गाड़ा है. भारत एक मात्र ऐसी टीम हैं, जिसके तीन बल्लेबाज़ आईसीसी की रैंकिंग्स (ODI Rankings) में टॉप 10 में मौजूद हैं.

ODI Rankings में भारतीय बल्लेबाज़ों का जलवा

ICC Rankings

ताज़ा आईसीसी रैंकिंग्स (ICC rankings) पर नज़र डालें तो इस वक्त पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म नंबर 1 पर मौजूद है. उनके पास 836 अंक हैं. हालांकि टॉप आईसीसी रैंकिंग्स में टॉप 10 बल्लेबाज़ों की सूची पर नज़र डाला जाए तो इसमें भारतीय बल्लेबाज़ों का दबदबा देखने को मिलता है. दूसरे नंबर पर शुभमन गिल है,जिनके पास 828 अंक है.

वहीं 6 नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा है, जो नंबर 10 से सीधा नंबर 6 पर आ चुके हैं. उनके पास 719 अंक हैं. रोहित ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जमाया था, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 86 रनों की पारी खेली थी, जिसकी वजह से वह सीधा नंबर 6 पर आ चुके हैं. वहीं विराट कोहली भी नंबर 10 से सीधा नंबर 9 पर आ गए हैं. कोहली के पास 711 अंक है. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जमया था.

ODI Rankings में टॉप 10 बल्लेबाज़

ICC Rankings

नंबर 3 पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ क्वींटन डी कॉक है. उनके पास 742 अंक है. उन्होंने भी लगातार दो शतक अपने नाम किया था. वहीं तीन नंबर पर रासी वैन डेर डुसैन हैं. उनके पास 732 अंक है. 5वें नबंर पर हैरी टेक्टर 729 अंक के साथ है. इसके अलावा 7 नंबर पर डेविड वॉर्नर है, जिनके पास 712 अंक हैं. 8 नंबर पर डेविड मलान और 10 नंबर पर इमाम-उल़-हक हैं, मलान के पास 711 अंक तो इमाम के पास 705 अंक हैं.

इन बल्लेबाज़ों को हुआ नुकसान

ICC Rankings (1)

आईसीसी रैंकिंग्स की ताज़ा रैंकिंग्स पर नज़र डालें तो पाकिस्तानी बल्लेबाज़ इमाम-उल-हक को तगड़ा नुकसान हुआ है. वह इससे पहले नंबर 6 पर थे. लेकिन नए अपडेट के बाद वह सीधा 10 नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके अलावा डेविड वॉर्नर को भी नुकसान हुआ है. वह इससे पहले 729 अंक के साथ 5 नंबर पर थे, लेकिन उन्हें 2 पायदान का नुकसान हो गया है और वह नंबर 7 पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने बना लिया मन, बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली को नहीं देंगे मौका, सामने आई बड़ी वजह

Virat Kohli Rohit Sharma icc rankings shubman gill