VIDEO: वेस्टइंडीज के नौसिखिये गेंदबाज की फिरकी में फंसे रोहित शर्मा, फिर खोया आपा तो जमीन पर दे मारा बल्ला

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO: वेस्टइंडीज के नौसिखिये गेंदबाज की फिरकी में फंसे Rohit Sharma, फिर खोया आपा तो जमीन पर दे मारा बल्ला

Rohit Sharma: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND 2nd Test) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी  मुकाबला त्रिनादाद में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे सेशन तक 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए हैं.

वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) त्रिनादाद में खेले जा रहे मुकाबले में अच्छी लय में नजर आ रहे थे. वह तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन वेस्टइंडीज के स्पिनर गेंदबाज जोमेल वारिकन (Jomel Warrican) ने अपनी फिरकी जादू दिखाते हुए हिटमैन को क्लीन बोल्ड कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

जोमेल वारिकन ने Rohit Sharma को किया क्लीन बोल्ड

publive-image Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मजबूत शुरूआत दिलाई. 155 रन के स्कोर पर 3 विकेट रूप में रोहित शर्मा का विकेट गिरा. रोहित 143 गेंदों में 80 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण न वेस्टइंडीज के स्पिनर गेंदबाज जोमेल वारिकन (Jomel Warrican) के ओवर में आउट हो गए.

रोहित शर्मा को डिफेंड करने चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए. वारिकन ने मिडिल और ऑफ़ स्टंप पर फुलर लेंथ गेंद की, गिरने के बाद ग्रिप होकर बाहर निकली, रोहित सीधे बल्ले से रोकना चाह रहे थे लेकिन बल्ले को चमका देते  हुए गेंद विकेट पर जाकर लगी और विकेट गिल्ला गिर गई. इस दौरान रोहित ने  जमीन पर बल्ला पटकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की. वह जानते थे कि पूरी तरह से सेट थे उनकी आखें विकेट पर जम चुकी थी. वह कुछ समय और खेलते तो अपना शतक पूरा कर सकते थे.

दूसरे टेस्ट में शतक से चूके रोहित शर्मा

publive-image

विश्व कप 2023 से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वापसी के संकेत दे दिए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की है. हालांकि रोहित दूसरे में अपना शतक पूरा करने से चूक गए. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 80 रन बनाकर आउट हो गए. यह वह 20 रन से अपना शतक पूरा नहीं सकें. वहीं इससे पहले पहले टेस्ट में भी रोहित ने 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.

यहां देखे वीडियो..

यह भी पढ़े: टीम इंडिया की कैप मिलते ही रो पड़े मुकेश कुमार, तो रोहित-विराट ने बड़ा दिल दिखाकर लगा लिया गले, VIDEO हुआ वायरल

Rohit Sharma WI vs IND 2nd test