रोहित के आते ही घटा विराट का कद, चीफ सिलेक्टर ने बता दिया हिटमैन को नंबर-1 क्रिकेटर

author-image
Rahil Sayed
New Update
Rohit Sharma

भारतीय टीम के व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अब टीम का रेड बॉल क्रिकेट में भी कप्तान बना दिया गया है. यानी रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट में भी भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. भारत और श्रीलंका के बीच फरवरी और मार्च में 3 मैचों की T20I सीरीज़ समेत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ भी खेली जानी है. दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम का रेगुलर टेस्ट कप्तान बनाया गया है. ऐसे में टीम के चीफ सेलेक्टर ने रोहित को लेकर एक बड़ी बात कही है.

"Rohit Sharma है देश के नंबर वन क्रिकेटर"

Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट की कप्तानी सौंपे जाने के प्रशन पर बताया कि रोहित इस काम के लिए उनकी और सभी अन्य सेलेक्टर्स की पहली पसंद थे. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि रोहित शर्मा देश के नंबर वन क्रिकेटर हैं.

चेतन शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,

‘ रोहित शर्मा कप्तानी के लिए सभी की पहली पसंद थे. वह देश के नंबर एक क्रिकेटर हैं और सबसे अहम बात यह है कि वह तीनों प्रारूप में खेल रहा हैं. महत्वपूर्ण यह है कि हम उनका वर्क लोड कैसे संभालते हैं. रोहित के कप्तान रहते हुए नए कप्तानों को तैयार किया जाएगा.’

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली  बार भारतीय टीम की टेस्ट में कप्तानी करने जा रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में हिटमैन को बतौर कप्तान देखने के लिए दर्शक काफी ज़्यादा उत्साहित हैं. रोहित भारतीय टीम के 35वें टेस्ट कॅप्टन होंगे.

भारतीय टीम का श्रीलंका के खिलाफ स्क्वाड

IND vs SL 2022

आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली घरेलू T20I सीरीज़ और टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखें गए हैं. जहां T20 सीरीज़ के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है, वहीं टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा और इशांत शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

भारतीय टीम का T20I सीरीज़ के लिए स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान.

भारतीय टीम का टेस्ट सीरीज़ के लिए स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार.

Rohit Sharma IND vs SL Chetan Sharma IND vs SL test Series 2022 IND vs SL 2022 IND vs SL T20I Series 2022