INDIA के लिए रोहित शर्मा कप्तानी के लिए पहली पसंद, लेकिन लंबे समय तक नहीं रह पाएंगे'

Published - 13 Mar 2024, 06:56 AM

virat kohli rohit sharma t20 world cup

Indian Cricket Team के लिए काफी समय से रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने की मांग की जा रही है। साथ ही जान लीजिए कि विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट की कप्तानी से पहले ही इस्तीफ़ा दे दिया है। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व सेलेक्टर सरनदीप सिंह ने कहा कि सीमित ओवर क्रिकेट में विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा कप्तानी के लिए पहली पसंद हैं, लेकिन वे लंबे समय तक इस पद पर नहीं रह पाएंगे। विराट कोहली वर्ल्ड कप के बाद टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे और उनके स्थान पर रोहित का कप्तान बनना तय है।

कम समय के लिए ही India के कप्तान बन पाएंगे रोहित

sarandeep singh
File Photo of sarandeep singh.

पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने कहा है कि T20 world Cup में अभी Team India की हालत काफी बुरी है और इसीलिए विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में सरनदीप ने कहा कि रोहित इस पद के लिए सबसे उपयुक्त हैं, लेकिन वह बहुत कम समय के लिए ही यह भूमिका निभा पाएंगे।

ICC टी20 विश्व कप: (ICC T20 World Cup 2021 Schedule | T20 World Cup Live Streaming | T20 World Cup 2021 Live Score)

उन्होंने पीटीआई से कहा,

''रोहित एक अच्छा ऑप्शन हैं (लिमिटेड ओवरों की टीम की कप्तानी के लिए) और आपके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। लेकिन, चयन समिति को यह फैसला लेना है कि क्या उन्हें कुछ सालों (2023 वनडे वर्ल्ड कप तक) के लिए कप्तान बनाया जाए या ऐसे खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौंपी जाए जो लंबे समय तक टीम की लीड कर सकता है।''

केएल राहुल व ऋषभ पंत भी हैं अच्छे विकल्प

indian cricket team
k.l. rahul and rishabh pant (File Photo)

सरनदीप सिंह ने Indian Team के कप्तानी भविष्य की बात करते हुए सरनदीप सिंह ने आगे और कहा कि, "अगर प्रबंधन बहुत आगे के बारे में सोच रही है तो केएल राहुल और ऋषभ पंत अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं।'' दरअसल अभी यह खबर भी आ रही है कि T20 World Cup के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम मैच खेलेगी।

17 नवंबर से होने वाले तीन मैचों टी-20 मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है, जबकि अगले कुछ दिनों में बीसीसीआई और नेशनल चयनकर्ताओं की होने वाली बैठक में वनडे कप्तान के तौर पर विराट के भविष्य पर भी चर्चा की जाएगी।

सभी Cricket match prediction और fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | टी20 वर्ल्ड कप Match Prediction | Today Match Fantasy | कप्तान Babar Azam ने अपने 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय, | Rohit Sharma ने याद किया 8 साल पुराना वो लम्हा

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli team india kl rahul Rohit Sharma rishabh pant ICC T20 World Cup 2021 Rohit Sharma Captain