विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सिर्फ सपना देख सकते हैं रोहित शर्मा, आसपास भी नहीं है नामोनिशान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. लेकिन, दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है!
विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सिर्फ सपना देख सकते हैं रोहित शर्मा, कहीं नहीं दूर-दूर तक Photograph: (Getty Images)
Rohit Sharma: क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने अपनी इस जर्नी के दौरान कई अनचाहे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. जिन्हें पाने कि हर बल्लेबाजी की चाहत होती है. लेकिन, वहां पहुंच पाना बहुत मुश्किल हैं. लेकिन, किंग कोहली का एक रिकॉर्ड हैं जिसे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी तोड़ना चाहेंगे.
Rohit Sharma ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नहीं लिया संन्यास
Rohit Sharma ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नहीं लिया संन्यास Photograph: (Getty Images)
भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रहा. लेकिन, इससे पहले एक सवाल काफी चर्चाओं में रहा था कि क्या रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस सभी अटकलों पर साफ कर दिया है कि वह अभी किसी संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उनके दिमाग में अभी साल 2027 में खेले जाने वाला वर्ल्ड कप चल रहा हैं. जिसके बाद हिटमैन रिटायरमेंट के बारे में सोच सकते हैं.
क्या अब हिटमैन किंग कोहली का तोड़ सकते हैं यह रिकॉर्ड ?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास नहीं लेते हैं तो क्या वह स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के इस रिकॉर्ड तोड़ने के बारे में तो नहीं सोच रहे हैं. बता दें कि विराट ने वनडे भारत के लिए 300 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं. उस प्रारूप में उनके बल्ले से 51 शतक देखने को मिले. उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर को भी पीछे छोड़ दिया है. जिनके नाम 50 शतक है.
ऐसे में रोहित शर्मा ने भारत के लिए 273 वनडे मैच खेले हैं. लेकिन, उस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 32 शतक ही देखने को मिले. विराट कोहली से 19 शतक पीछे हैं. जिन्हें बना पाना रोहित के लिए आसान नहीं रहने वाला है. अगर, रोहित वनडे विश्व कप 2027 के बाद संन्यास का ऐलान करते हैं तो उनके पास अभी 2 साल का समय बाकी है. लेकिन, तब बी 51 शतके के आंकड़े नहीं छू पाएंगे.
रोहित इस अधूरी ख्वाहिश करना चाहते हैं पूरी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप के फाइनल में हरा कर अपना सपना पूरा करने सुनहरा मौका था. लेकिन, चूक गए. उनकी यह ख्वाहिश अभी तक अधूरी है. लेकिन, क्या हिटमैन अपने इस सपने को पूरा करने की वजह से वनडे प्रारूप से संन्यास नहीं लिए हैं. 37 वर्षीय रोहित की चाहत है कि वह भारत को वनडे विश्व कप जीताकर ही रिटायरमेंट ले. रिकी पोंटिग एक प्रतिक्रिया सामने आई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि रोहित साल 2023 के विश्व कप में मिली हार को नहीं भूल पाए हैं जिसकी वजह से वह साल 2027 में खेले जाने वाले विश्व कप की ओर देख रहे हैं.