30 से ज्यादा उम्र वाले इस खिलाड़ी की चमकने वाली है किस्मत, 7 साल बाद करने वाला है टीम इंडिया में एंट्री
Published - 13 Mar 2025, 07:14 AM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज को लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा था. लेकिन, उस खिलाड़ी ने भी टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी और घरेलू क्रिकेट में निरंतर खेलता रहा. इस खिलाड़ी ने रनों का अंबार लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने पर मजबूर कर दिया. बल्ले से बैक बैक शतक देखने को मिले हैं. अब ऐसी खबरे सामने आ रही है कु मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर 7 साल बाद टीमें वापसी का चांस दे सकते हैं. आइए आपको बताते हैं उस घाकड़ खिलाड़ी के बारे ेमं
7 साल बाद करने वाला है टीम इंडिया में एंट्री !
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/13/5lfWQusvalsAFj1gq0xB.jpg)
कहते ना है कि कर्म करते रहना चाहिए, फल की इच्छा छोड़ देनी चाहिए. मेहनत कभी बेकार नहीं जाता है. यह बात टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज करूण नायर सही सिद्ध कर दिया है. विजय हाजरे से लेकर रणजी ट्रॉफी नायर का जलवा देखने को मिला. रणजी के सीजन में 7 मैचों में 752 रन बनाए.
इन दिनों उनकी फॉर्म के क्या कहने. हर टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाने से नहीं चूक रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर करूण नायर की वापसी करा सकते हैं. भारत को इस साल बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इन दोने सीरीज में उन्हें शामिल किया जा सकता है.
करुण नायर का टीम से बाहर रहने पर छलका दर्द
जब किसी खिलाड़ी के शांदार आंकड़े और बल्ले से ठीक ठाक रन निकल रहे हो. उसके बावजूद भी टीम इंडिया (Team India) में सिलेक्शन ना हो तो निराश होना तो बनता है. करूण नायर के केस में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. टेस्ट में भारत के लिए 62.3 की औसत से रन बनाए.
इस दौरान तिहरा शतक भी लगा चुके हैं. टैलेंट की कोई कमी नहीं है. उसके बावजूद भी सिलेक्शन नहीं हो रहा है. रणजी ट्रॉफी के दौरान उनसे वापसी को लेकर एक सवाल पूछा गया था. जिस पर नायर ने कहा था कि वह इस सवाल का जवाब नहीं दे सकते हैं. लेकिन, वह टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उनका फोकस हर मैच में रन बनाने पर है.
भारत के लिए साल 2017 में खेला आखिरी मैच
करूण नायाक को टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में आखिरी बार साल 2017 में खेलते हुए देखा गया था. उसके बाद से उनके लिए टीम के दरवाजे पूरी तरह बंद हो गए. बता दें कि नायर ने भारते के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 7 पारियों में 60 की ज्यादा औसत से रन 374 रन बनाए. वनडे में 2 मैचों का हिस्सा बन सके. जिसमें उनके बल्ले से 46 रन ही निकले.
Tagged:
Ajit Agarkar indian cricket team karun nair bcci