टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 3 खिलाड़ियों को मौका देकर रोहित शर्मा अपने ही पैर पर मारेंगे कुल्हाड़ी, ट्रॉफी हाथ से जाना तय!

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma can make a big mistake by giving a chance to these 3 players including Mohammed Siraj in the T20 World Cup 2024

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम है. लीग में प्रदर्शन के आधार पर ही टीम इंडिया स्क्वॉड का ऐलान टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए किया जाना है. शुरुआती 25 मैचों में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन से विश्व कप की टीम में अपने चयन की संभावना को मजबूत किया है.

इनमें युवा गेंदबाज मयंक यादव और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम सबसे अहम है. वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनका विश्व कप में चयन तय माना जा रहा था. लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीद के विपरित रहा है.

अगर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन खिलाड़ियों को जून में होने वाले मेगा इवेंट में टीम इंडिया में मौका देते हैं तो फिर ये खिलाड़ी टीम की परेशानी को बढ़ा सकते हैं. आईए जानते हैं ये 3 खिलाड़ी कौन हैं...

मोहम्मद सिराज

  • मोहम्मद शमी टी 20 विश्व कप से बाहर हो चुके हैं. इस वजह से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्कवॉड में चयन तय माना जा रहा था. लेकिन इस गेंदबाज ने जिस तरह का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में किया है उसके बाद शायद ही वो विश्व कप में जगह बना पाए.
  • अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खराब प्रदर्शन के बाद भी सिराज को मौका देते हैं तो ये बड़ी गलती साबित हो सकती है. सिराज ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए 6 मैच खेले हैं.
  • 22 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 10 से उपर की इकोनॉमी से 229 रन लुटाए हैं और सिर्फ 4 विकेट ले सके हैं.

ये भी पढ़ें- दोस्ती के आड़ में मैक्सवेल ने विराट कोहली के पीठ में घोपा छुरा, टी20 वर्ल्ड कप से किंग कोहली को बाहर करने की उठाई मांग

यशस्वी जायसवाल

  • आईपीएल 2023 यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए बहुत अच्छा रहा था. 14 मैचों में 625 रन बनाने के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई थी और राष्ट्रीय टीम के लिए भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था.
  • हालांकि आईपीएल 2024 में जायसवाल रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस वजह से टी 20 विश्व कप 2024 से उनका पत्ता कट सकता है. विश्व कप में 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ संभावित ओपनिंग जोड़ीदार माने जा रहे यशस्वी ने 17 वें सीजन के शुरुआती 5 मैचों में 63 रन बनाए.
  • अगर उनके प्रदर्शन में सुधार नहीं आता है और फिर भी कप्तान उन्हें विश्व कप में जगह देते हैं तो वे भारत की असफलता का बड़ा कारण बन सकते हैं.

रवींद्र जडेजा

  • रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर फॉर्मेट के लिए फिट हैं. वे अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम की सफलता में बड़ी भूमिका निभाते हैं.
  • लंबे समय से वे अंतराष्ट्रीय टी 20 मैचों से बाहर थे लेकिन विश्व कप के साल में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में मौका दिया गया था जहां उनका प्रदर्शन साधारण रहा था.
  • आईपीएल 2024 में भी शुरुआती 5 मैचों में वे सिर्फ 84 रन बना सके हैं और 4 विकेट ही ले सके हैं.
  • अगर उनके प्रदर्शन में सुधार नहीं आता है और सिर्फ अनुभव के आधार पर टीम इंडिया स्कवॉड में उन्हें विश्व कप के लिए जगह दी जाती है तो फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी के लिए मुश्किल हो सकती है.

ये भी पढ़ें- ‘उसने पैर बैट सब तोड़ दिया..’, जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से कांपता है ये बल्लेबाज, 3 सालों से नहीं खेली एक भी गेंद

team india Rohit Sharma ravindra jadeja yashasvi jaiswal Mohammed Siraj T20 World Cup 2024 IPL 2024