Rohit Sharma: आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमें अपने दल में बड़ा बदलाव कर रही है. आगामी सीज़न में कई स्टार खिलाड़ी अलग-अलग टीमों को लिए खेलते हुए भी नज़र आएंगे. वहीं आगामी सीज़न के लिए 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह पर हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त किया है. साल 2024 में मुंबई की कमान पंड्या ही संभालेंगे. हालांकि अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि रोहित शर्मा, मुंबई का साथ छोड़ सकते हैं और एक नई टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
रोहित शर्मा ले सकते हैं बड़ा फैसला
दरअसल रोहित शर्मा आईपीएल 2024 से पहले बड़ा फैसला ले सकते हैं. हिटमैन अब मुंबई का साथ छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में जा सकते हैं. दरअसल रोहित और एमएस धोनी खास बॉडिंग साझा करते हैं. इसके अलावा एमएस धोनी के लिए आईपीएल 2024 आखिरी हो सकता है. वे बढ़ती उम्र को देखते हुए संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ऐसे में सीएसक का मैनेजमेंट रोहित को अपने खेमे में शामिल कर सकता है. रोहित आने वाले 4 से 5 सालों तक चेन्नई की कमान भी संभाल सकते हैं.
बतौर कप्तान रोहित शर्मा का शानदार आंकड़ा
रोहित शर्मा ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए पहली बार कप्तानी संभाली थी. कप्तान बनने के बाद उन्होंने पहले ही सीज़न में मुंबई को खिताब जीताया. इसके अलावा उन्होंने 2015, 2017, 2019 और साल 2020 में खिताब को मुंबई के नाम किया है. वहीं साल 2021, 2022, और 2023 में उन्होंने अपनी टीम को प्ले ऑफ तक भी पहुंचाया है. मुंबई के लि बतौर कप्तान उनका आंकड़ा बेहद ही शानदार रहा है और उनका शुमार आईपीएल के सबसे सफलतम कप्तानों में भी किया जाता है.
अब तक ऐसा रहा है आईपीएल करियर
रोहित ने अब तक अपने करियर में 243 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.58 की औसत के साथ 6211 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 1 शतक के अलावा 42 अर्धशतक अपने नाम किया है. अपने करियर मे हिटमैन ने कई यादगार पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाई है.
यह भी पढ़ें:1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: BCCI ने बनाया मस्त प्लान, क्रिकेट के मैदान पर होगी सचिन-सहवाग वापसी, इस लीग में खेलेंगे युवा समेत रिटायर्ड प्लेयर्स