19 अक्टूबर को बेंच पर बैठे इस खिलाड़ी को मौका देंगे रोहित शर्मा, बांग्लादेश के लिए नहीं है बुरे सपने से कम 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
19 अक्टूबर को बेंच पर बैठे इस खिलाड़ी को मौका देंगे Rohit Sharma, बांग्लादेश के लिए नहीं है बुरे सपने से कम 

Rohit Sharma: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू ने पहले मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला, जहां पर टीम को जीत मिली, वहीं दूसरे मैच में अफगानिस्तान, जबकि तीसरे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया था. मेन इन ब्लू अपना आगामी मैच 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.

इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)अपनी प्लेइंग इलेवन में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल करेंगे, जो बांग्लादेश के लिए एक बुरा ख्वाब से कम नहीं है. इस खिलाड़ी का नाम सुनते ही बांग्लादेशी गेंदबाज़ों के होश उड़ जाते हैं.

Rohit Sharma इस खिलाड़ी को दे सकते हैं मौका

Rohit Sharma (4)

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच मुकाबला 19 अक्टूबर को महारष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पुणे में खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)अपनी प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन को शामिल कर सकते हैं. ईशान किशन का बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा है और उन्होने वनडे में इस टीम के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ा था. अगर रोहित उन्हें अंतिम एकादश का हिस्सा बनाते हैं तो वह बांग्लादेशी गेंदबाज़ों का धागा खोल सकते हैं.

210 रनों की खेली थी पारी

Ishan Kishan

दिसंबर 2022 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज़ खेली थी, जिसके तीसरे वनडे मैच में ईशान किशन ने शानदार दोहरा शतक जमाया था. भारत की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में इशान ने 131 गेंद में 210 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 160.30 के स्ट्राइक रेट के साथ 10 छक्के और 24 चौके मारकर बांग्लादेश के खिलाफ कहर बरपा दिया था. ईशान की ये पारी बांग्लादेश के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थी. उनके दोहरे शतक की वजह से टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 227 रनों से अपने नाम किया था.

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश को कमजोर समझकर रोहित चुनेंगे प्लेइंग 11, कोहली-बुमराह समेत इन 4 दिग्गजों को करेंगे बाहर

Rohit Sharma ISHAN KISHAN IND vs BAN World Cup 2023