Rohit Sharma: आईपीएल 2024 पर सभी 10 फ्रेंचाइजी की निगांहे टीकी हुई है. ऐसे में सभी टीमें होने वाले मिनी ऑक्शन में अपने खेमे में कुछ खिलाड़ियों की खरीदारी कर मुक्कमल करना चाहेंगी. मिनी ऑक्शन इस बार भारत में नहीं बल्कि दुबई में होगा, जिसकी तारिख 19 दिसंबर रखी गई है. मिनी ऑक्शन में कुल 1196 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है, जिनकी किस्मत का दरवाज़ा 19 दिसंबर को खुलेगा.
हालांकि ऑक्शन में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस की भी नज़रें होंगी. वे भी अपनी टीम में कुछ खिलाड़ियों की एंट्री करा सकती है. हाल ही में उन्होंने हार्दिक को अपनी टीम में ट्रेड भी किया है. हालांकि एक गेंदबाज़ है जिसपर मुंबई इंडियंस करोड़ो रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है. इस गेंदबाज़ के खिलाफ रोहित शर्मा भी स्ट्रगल करते हैं.
Rohit Sharma के खिलाफ शानदार आंकड़े
मुंबई इंडियंस अब अपने खेमें में हार्दिक पंड्या की एंट्री के बाद और भी मज़बूत स्थिति में हो चुकी है. हालांकि नीता अंबानी मुंबई में श्रीलंका के एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री कर सकती है. ये गेंदबाज़ और कोई नहीं बल्कि दुशमंता चमीरा (Dushmantha Chameera)हैं, जिन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कई बार आउट किया है. हिटमैन भी चमीरा को खेलने से खौफ खाते हैं.
ये हम नहीं बल्कि आंकड़े इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं. टी-20 आंकड़ों पर नज़र डाला जाए तो रोहित और चमीरा ने एक साथ 9 टी-20 मैच खेला है, जिसमें चमीरा ने रोहित को 6 बार अपना शिकार बनाया है. वे उनकी गेंदबाज़ी में काफी धीमा भी खेलते हैं. इस दौरान हिटमैन का स्ट्राइक रेट केवल 106 का रहा हैं. इस लिहाज़ से नीता अंबानी उन्हें करोड़ों रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बना सकती हैं.
कैसा रहा है हालिया प्रदर्शन
दुश्मंता चमीरा (Dushmantha Chameera) ने हाल ही में विश्व कप 2023 में हिस्सा लिया था. लेकिन वे अपनी टीम की ओर से खासा कमाल नहीं कर सके थे. उन्होंने केवल 4 मैच में श्रीलंका के लिए खेला. इस दौरान उन्होंने केवल 2 विकेट अपने नाम किया है. चमीरा का हालिया प्रदर्शन खासा कमाल का नहीं रहा है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई इंडियंस उनके उपर दांव लगाती है या नहीं.
अब तक ऐसा रहा है करियर
चमीर ने श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट मैच में 32 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा उन्होंने 48 वनडे मैच में 5.47 की इकोनॉमी रेट के साथ 52 विकेट अपने नाम किया हैं. वहीं 52 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 8.08 की इकोनॉमी रेट के साथ 52 विकेट अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट में भारत पर बोझ बन गए हैं रोहित शर्मा, इन 3 कारणों से 2024 वर्ल्ड कप से करना चाहिए बाहर