टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में श्रीलंका में एशिया कप 2023 खेल रही है। 3 सितंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का नजर आ रहा है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम का स्टार खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से शेष टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है, जिसके चलते रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने पसंदीदा खिलाड़ी को टीम में शामिल कर एशिया कप 2023 खेलने का मौका दे सकते हैं।
Rohit Sharma देंगे अपने चहिते खिलाड़ी को मौक़ा
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ंत के दौरान टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे, जिसके वजह से उन्हें इस मैच से दूर रखा गया। फिर श्रीलंका के साथ खेले गए मैच में भी श्रेयस अय्यर को ड्रॉप कर दिया गया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2023 से बाहर किया जा सकता है।
इसलिए उनकी टीम में जगह को लेकर कई तरह के सवाल हो रहे हैं। क्योंकि उनकी गैरमौजूदगी में प्लेइंग इलेवन में किसे शामिल किया जाए इस पर सवालिया निशान है। संभावना है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। हालांकि, इसके प्रबल दावेदार युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Rohit Sharma की अगुवाई में आए हैं खेलते नजर
तिलक वर्मा ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। टी20 सीरीज के जरिए उन्होंने अपना डेब्यू किया। कैरेबियाई खिलाड़ियों के सामने उनका प्रदर्शन दमदार रहा था। तिलक वर्मा ने 7 टी20 मैच में 174 रन ठोके थे। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा था।
वैसे तो तिलक वर्मा ने अभी तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में उन्हें रोहित शर्मा मौका दे सकते हैं। बता दें कि आईपीएल के मंच पर तिलक वर्मा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेल चुके हैं। ऐसे में अपने इस खास रिश्ते के चलते भी वह युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा