IPL 2024 के पहले 2 मैचों रोहित शर्मा के दोस्त ने मचाई तबाही, T20 वर्ल्ड कप 2024 में सीट कर ली पक्की?

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2024 के पहले 2 मैचों Rohit Sharma के दोस्त ने मचाई तबाही, T20 वर्ल्ड कप 2024 में सीट कर ली पक्की?

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रोहित शर्मा बेशक मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं हैं और सिर्फ बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं लेकिन इस टूर्नामेंट के ठीक बाद टी 20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. विश्व कप में भारतीय टीम (Team India) की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथ में ही होगी.

इसकी घोषणा बीसीसीआई के सचिव जय शाह पहले ही कर चुके हैं. इसलिए विश्व कप (T20 World Cup 2024) में कैसी टीम जाएगी और उस स्कवॉड में कौन कौन से खिलाड़ी होंगे उसमें रोहित की बड़ी भूमिका होगी. यही वजह है कि आईपीएल 2024 में वे सभी खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं जिन्हें अपने चयन की उम्मीद है. इन खिलाड़ियों में हिटमैन का एक पसंदीदा खिलाड़ी भी है.

टी 20 विश्व कप की दावेदारी

  • टी 20 विश्व कप 2024 से पहले हो रहा आईपीएल 2024 सभी खिलाड़ियों के लिए एक बड़े मौके की तरह है. अच्छा प्रदर्शन उन्हें भारतीय की विश्व कप टीम में जगह दिला सकता है.
  • इसी दौर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खास दोस्त माने जाने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी हैं.
  • दिनेश बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज विश्व कप में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं और दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- “कैच छोड़ना भारी पड़ा”, RCB से मुंह की खाने के बाद इस अंग्रेज खिलाड़ी पर बरसे शिखर धवन, विराट पर कही बड़ी बात

शुरुआती 2 मैचों में धाकड़ बल्लेबाजी

  • आरसीबी की तरफ से खेल रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सीजन के शुरुआती 2 मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को न सिर्फ मुश्किल से निकाला है बल्कि दूसरे मैच में जीत भी दिलायी.
  • सीएसके के खिलाफ पहले मैच में जब डीके बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तो आरसीबी 78 पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. 26 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाकर वे टीम के स्कोर को 173 तक ले गए.
  • वहीं पंजाब के खिलाफ जब वे बल्लेबाजी के लिए तो आरसीबी को जीत के लिए 4 ओवर में 47 रन चाहिए थे. दिनेश ने 10 गेंदों में नाबाद 28 रन ठोकते हुए टीम को जीत दिला दी.
  • इस प्रदर्शन के बाद फैंस के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नजर भी उन पर है.

क्या IPL 2022 वाले सीजन जैसा होगा परिणाम?

  • दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2022 में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. उस सीजन उनका स्ट्राइक रेट पूरे टूर्नामेंट में किसी भी दूसरे खिलाड़ी से ज्यादा था.
  • 16 मैचों में 183 की उपर की स्ट्राइक रेट और 55 की औसत से उन्होंने 330 रन बनाए थे. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर 3 साल बाद उन्होंने न सिर्फ राष्ट्रीय टीम में वापसी की बल्कि टी 20 विश्व कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम का भी हिस्सा बने.
  • अगर आईपीएल 2024 में भी उनका प्रदर्शन वैसा ही रहा तो संभव है कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी 20 विश्व कप 2024 के लिए उनपर एक बार फिर भरोसा जताते हुए टीम इंडिया में जगह दे दें.

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव इतने मैचों के लिए IPL 2024 से हुए बाहर, हार्दिक पंड्या और मुंबई इंडियंस की बढ़ गई टेंशन

team india Rohit Sharma Mumbai Indians T20 World Cup 2024 IPL 2024