शतक ठोकने के बावजूद टीम इंडिया से बाहर होगा ये खूंखार खिलाड़ी, रोहित शर्मा का दोस्त करेगा रिप्लेस

author-image
Alsaba Zaya
New Update
rohit sharma can give a chance to suryakumar yadav in place of shreyas iyer in the world cup 2023

Rohit Sharma: आगामी विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. इस बार कुल 10 देश मेगा इवेंट का हिस्सा होने वाले हैं. इतिहास में पहली बार भारत विश्व कप की सयुंक्त रूप से मेज़बनी कर रहा है. इससे पहले भारत ने पड़ोसी देश के साथ मिलकर विश्व कप की मेज़बानी संभाली है. इस इवेंट से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की सीरीज़ खेल रही है. जिसमें सभी खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. लेकिन, इस श्रृंखला में कंगारूओं के खिलाफ सेंचुरी ठोक चुके खिलाड़ी की जगह पर संकट मंडराने लगा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के दोस्त की वजह से इस खूंखार खिलाड़ी की वर्ल्ड कप में बलि चढ़ सकती है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी

Shreyas Iyer

दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय़्यर की, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शतक जड़ा था. हालांकि विश्व कप 2023 में श्रेयस अय्यर की जगह अंतिम एकादश में मुश्किल लग रही है. उन्होंने इस मैच में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 105 रनों की पारी खेली थी. हालांकि विश्व कप 2023 में विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करेंगे. ऐसे में अय्यर लोअर मिडिल ऑर्डर की तरफ खेलने को देख सकते है. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनकी जगह अपने जिगरी यार को लोअर मिडिल ऑर्डर में मौका दे सकते हैं.

रोहित शर्मा अपने दोस्त को दे सकते हैं मौका

Suryakumar Yadav

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व कप 2023 में श्रेयस अय्यर की जगह लोअर मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकते हैं. उनके पास पावर हिटिंग की वह काबिलियत है, जो श्रेयस अय्यर के पास नहीं हैं. हालांकि वनडे में उनके निराशजनक आंकड़े रहे हैं, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश कर चुके हैं. क्रिकेट पंडितों का भी मानना है कि उन्होंने विश्व कप 2023 में अपनी जगह को पक्का कर लिया है.

फॉर्म में लौट चुके हैं सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav (11)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने 49 गेंद में 50 रनों की पारी खेली थी.  हालांकि दूसरे वनडे मैच उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबज़ों का धागा खोल दिया. इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाज़ ने 37 गेंद में 72 रनों की पारी खेली थी. वनडे में वह शानदार लय में लौट चुके हैं. ऐसे में उनकी जगह श्रेयस को खतरा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: 50 रन पर ऑल आउट होकर फिक्सिंग के घेरे में फंसे श्रीलंकाई खिलाड़ी, वर्ल्ड कप 2023 से होंगे बैन

Rohit Sharma shreyas iyer ind vs aus Suryakumar Yadav World Cup 2023