रोहित शर्मा ने सेमाइफाइनल से शुभमन को दिखाया बाहर का रास्ता, हर मैच में शतक अर्धशतक ठोकने वाले की होगी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एंट्री
Published - 13 Nov 2023, 11:21 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन जारी है. टीम लीग स्टेज में शानदार खेल दिखाते हुए लगातार 9 मैच में कामयाबी हासिल कर चुकी है. अब टीम इंडिया की अग्निपरिक्षा 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाली है. भारतीय टीम इस मैदान पर अपना सेमीफाइनल मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलने वाली है. हालांकि इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं और उनकी जगह पर एक घातक खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है. ये खिलाड़ी वनडे में शानदार प्रदर्शन कर चुका है.
शुभमन गिल की हो सकती है छुट्टी
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में होने वाला है. दोनों टीमें काफी मज़बूत है. ऐसे में ये मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि मुकाबले से पहले रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. शुभमन, टीम इंडिया के लिए अब तक एक भी शतक नहीं जड़ पाए हैं. गिल सेट होने के बाद बार-बार अपना विकेट थ्रो कर रहे हैं. इस लिहाज़ से हिटमैन उनकी जगह पर एक धाकड़ बल्लेबाज़ को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं.
Rohit Sharma इस खिलाड़ी को दे सकते हैं मौका
हम बात कर रहे है भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ईशान किशन की, जिनका वनडे में शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्हें भी विश्व कप के स्क्वाड मे जगह दी गई है. लेकिन उन्हें केवल 2 ही मैच में मौका मिल पाया है. किशन ने अपने आखिरी मुकाबले में 47 रनों की शानदार पारी अफगानिस्तान के खिलाफ खेली थी. वहीं वनडे में उनका शानदार आंकड़ा भी रहा है. उन्होंने विश्व कप 2023 से पहले वनडे में लगातार 4 अर्धशतक भी जड़ा था. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन वनडे मैच में किशन ने 52, 55, और 77 रन बनाए थे. वहीं एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 82 रनों की शानदार पारी खेली थी
वनडे में शानदार रहा है करियर
ईशान किशन ने भारत के लिए 27 वनडे मैच में 42.40 की औसत के साथ 933 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी कमाल का है. उन्होंने 102.19 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. इस लिहाज़ से उन्हें रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में मौका दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
IND vs NZ shubman gill ISHAN KISHAN Rohit Sharma