New Update
Rohit Sharma: 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी के 61वें सीजन का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला दिन काफी रोमांचक रहा। गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाते हुए बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया। वीरवार को अक्षर पटेल और मुशीर खान के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से बड़ी और अच्छी पारी नहीं निकली।
इस बीच एक बल्ले ने फ्लॉप प्रदर्शन कर अपने लिए परेशानियां खड़ी कर ली है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फ्लॉप होने के बाद यह बल्लेबाज दलीप ट्रॉफी में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका, जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस खिलाड़ी को हमेशा के लिए टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
Rohit Sharma इस खिलाड़ी को दिखाएंगे टीम से बाहर का रास्ता
- 5 सितंबर को दलीप ट्रॉफी 2024 के दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया ए और इंडिया बी के बीच हुआ।
- जबकि इंडिया सी और इंडिया डी के बीच हुई भिड़ंत की मेजबानी अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम ने की। इस मैच में टॉस जीतकर ऋतुराज गायकवाड ने पहले बल्लेबाजी के लिए इंडिया डी को बुलाया।
- अक्षर पटेल की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी के दम पर इंडिया डी पहली पारी में 164 रन बनाने में सफल रही। उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला।
Rohit Sharma दिखाएंगे टीम से बाहर का रास्ता
- इस बीच 30 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इंडिया सी टीम के गेंदबाजों के सामने उन्होंने जल्दी घुटने टेक दिए और सस्ते में आउट हुए।
- कप्तान श्रेयस अय्यर ने संजू सैमसन को ड्रॉप कर केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था, लेकिन वह 42 गेंदों पर 13 रन ही बना पाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके निकले।
- केएस भरत की इस पारी से दर्शक काफी निराश हुए, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में Rohit Sharma ने दिया था मौका
- दरअसल, दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने केएस भरत को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया था। फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्होंने पदार्पण किया।
- लेकिन इसमें वह बुरी तरह फ्लॉप हुए। इसके बावजूद रोहित शर्मा ने केएस भरत पर भरोसा जताया और उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।
- इस दौरान भी उनका बल्ला खामोश रहा, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। फरवरी 2024 में IND vs ENG में फ्लॉप होने के बाद केएस भरत ने दलीप ट्रॉफी में खराब बल्लेबाजी करके अपने लिए एक गड्ढा खोद लिया है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत का दिलीप ट्रॉफी में डब्बा गोल, इस गुमनाम गेंदबाज के आगे फूले हाथ-पांव, बनाए सिर्फ इतने रन