रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुन लिए 15 खिलाड़ी? वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाले ये 3 प्लेयर होंगे बाहर

Published - 06 Jul 2024, 10:08 AM

Rohit Sharma ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुने लिए 15 खिलाड़ी? वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाले ये 3 खिलाड़...

Rohit Sharma: टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट में 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत लिया है. यह करिश्मा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में देखने को मिला. अब उनकी नजर अगले साल पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर होगी. फैंस को हिटमैन से उम्मीद है कि वह साल 2017 में पाकिस्तान से मिली हार का बदला लेंगे. लेकिन, रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि वनडे विश्व कप 2023 में खेलने वाले ये 3 खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं. आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में....

1. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने टी20 विश्व कप 2024 में डेविड मिलर का आइकॉनिक कैच पकड़ा. जिसकी वजह से भारत ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को हरा दिया था. सूर्या की इस अद्भुत कैच की जमकर तारीफ की गई.वहीं अगले साल पाकिस्तान में चैंपियन ट्रॉफी खेली जानी है.

जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन, इस टूर्नामेंट में सूर्या को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. वनडे में यादव काफी फंसते हैं. बता कि पिछले साल खेल गए वनडे टी20 विश्व कप में फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 106 रन बनाए.

2. शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर की भी चैंपियन ट्रॉफी में जगह बनती नहीं दिख रहा है. टीम में ऑल राउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा जैसे दिग्ग्जों की भरमार है. ऐसे में ठाकुर को चुन पाना सिलेक्टर्स के लिए काफी मुश्किल रहने वाला है.

ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ठाकुर को टीम में शामिल करने का कोई रिस्क नहीं ले सकते हैं. बता दें कि शार्दुल ठाकुर लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है. उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच खेला था. उनके इस प्रारूप में गेंदबाजी और बल्लेबाजी के आंकड़े कोई खास नहीं है. जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

3. ईशान किशन

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का नाम शामिल है. यशस्वी जायवाल और शुभमन गिल के चलते ईशान को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है.

किशन को साउथ अफ्रीका दौरे से नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्हें टी20 विश्व कप 2024 से लेकर अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में में शामिल नहीं किया गया. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी ईशान को चैंपियन ट्रॉफी से भी हाथ धोना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े: श्रीलंका के खिलाफ भी 15 सदस्यीय टीम में मौका पाने को तरस जाएंगे ये 3 खूंखार खिलाड़ी, एक तो द्रविड़ का है सबसे बड़ा चेला

Tagged:

Champions trophy 2025 ISHAN KISHAN Suryakuamr Yadav Rohit Sharma Shardul Thakur
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.