रोहित या हार्दिक कौन होगा T20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तान, जानिए क्या है BCCI का प्लान
Published - 11 Jan 2024, 11:47 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज़ 1 जून से होने जा रहा है, जिसमे दुनिया भर के 20 देश हिस्सा लेने वाले हैं. भारतीय टीम भी विश्व कप 2023 के फाइनल की हार को भुलाकर आने वाले मेगा इवेंट में उतरेगी. बीसीसीआई ने विश्व को देखते हुए अपनी योजनाओं पर काम करना भी शुरू कर दिया है. हालांकि सबसे बड़ा सवाल ये पैदा हो रहा है कि विश्व कप में भारत की कप्तानी का ज़िम्मा रोहित शर्मा के पास होगा या फिर बीसीसीई युवा खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के साथ जाना चाहेगी ?. इस सवाल का जवाब हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं.
बीसीसीआई की नेतृत्व समुह का हिस्सा हैं हार्दिक पंड्या
दरअसल टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)अभी भी बीसीसीआई समूह का अहम हिस्सा हैं. बीसीसीआई ने उन्हें लूप में रख रही है. यानी टी-20 विश्व कप की योजनाओं में बोर्ड अजीत अगरकर, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के अलावा हार्दिक पंड्या को भी मीटिंग का हिस्सा बनाया जाएगा, जिसमें पंड्या का फैसला भी मायने रख सकता है. हालांकि विश्व कप 2024 में पूरी अंशका है कि रोहित ही कप्तानी संभाले.
विश्व कप 2023 के दौरान लगी थी चोट
पंड्या को विश्व कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोट लग गई थी, जिसके बाद से वे अभी तक भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. फिलहाल वे एनसीएए में रिहैब कर रहे हैं. माना जा रहा है कि वे आईपीएल 2024 में वापसी कर सकते हैं. टी-20 फॉर्मेंट में पंड्या भारत के लिए सबसे अहम कड़ी में से एक हैं. वे आईपीएल 2024 में 5 बार की खिताबी चैंपियन मुंबई इंडियंस की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे.
अब तक ऐसा रहा है करियर
हार्दिक पंड्या ने अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट मैच में 532 रन बनाने के साथ-साथ 17 विकेट अपने नाम किया है. वहीं 86 वनडे मैच में उन्होंने 1769 रन बनाने के अलावा 84 विकेट अपने नाम किया है. वहीं 92 टी-20 मैच में उनके नाम 1348 रन हैं औऱ उन्होंने 73 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या ही होंगे कप्तान, सिर्फ बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलेंगे रोहित शर्मा