क्या वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा संभालेंगे टीम इंडिया की कमान? लंबी मीटिंग के बाद BCCI ने किया चौंका देने वाला ऐलान
Published - 01 Dec 2023, 10:51 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था. टीम ने लगातार 10 मैच जीतने के बाद फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की थी. हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मात देकर 6वीं बार कब्ज़ा जमाया. विश्व कप के बाद अब हर कोई हिटमैन की कप्तानी की तारीफ कर रहा है. हालांकि अब विश्व कप के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान छोड़ देंगे, लेकिन अब तक उन्होंने ऐसा नहीं किया है. लेकिन, उनके कप्तानी करियर को आगे बढ़ाने को लेकर बीसीसीआई में मीटिंग का सिलसिला जारी है. लेकिन इसे लेकर क्या कुछ फैसला हुआ है आइये जानते हैं.
Rohit Sharma की कप्तानी पर हुआ बड़ा फैसला
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व कप 2023 के बाद रोहित शर्मा ने कहा बीसीसीआई से उनकी कप्तानी को लेकर तुरंत फैसला करने की अपील की थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने फैसला किया है कि रोहित शर्मा ही टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. बता दें कि विश्व कप 2024 को अब 6 महिने का समय बचा है. ऐसे में अगर रोहित शर्मा टीम के कप्तान होते हैं तो उनके पास तैयारी करने का काफी कम समय रहने वाला है. उन्हें विश्व कप 2023 की तरह ही एक शानदार टीम लेकर मैदान में उतरना पड़ेगा.
Rohit Sharma wanted the BCCI to immediately decide about the captaincy of the 2024 T20WC and BCCI has decided that Rohit will be the captain in T20 WC. (Abhishek Tripathi). pic.twitter.com/aCxdup3fqf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 1, 2023
टी20 प्रारूप में ऐसा रहा है रोहित शर्मा का कैप्टेंसी करियर
इस बात में कोई शक नहीं है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)टी-20 मैच में एक शानदार खिलाड़ी के साथ-साथ बेहरतीरन कप्तान भी रहे हैं. मुंबई इंडियंस को उन्होंने 5 बार ट्रॉफी भी जीताई है. टीम इंडिया के लिए कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा भी शानदार रहे हैं. टी-20 आंकड़ों पर नज़र डालें तो उन्होंने अगस्त 2022 तक भारत के लिए 35 टी-20 मैच में कप्तानी की है, जिसमें टीम ने 29 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि केवल 6 मैच में टीम को मैच गवांना पड़ा. टी-20 में उनका जीत प्रतिशत 82.85 का रहा है.
अब तक ऐसा रहा है हिटमैन का करियर
भारत की ओर से 52 टेस्ट मैच खेलते हुए रोहित शर्मा ने 46.54 की औसत के साथ 3677 रन बनाए हैं. इसके अलावा 262 वनडे मैच में उनके नाम 49.12 की औसत के साथ 10709 रन हैं. वहीं 148 टी-20 मैच में हिटमैन ने 30.82 की औसत के साथ 3853 रनों को अपने नाम किया है. टी-20 में उनके बल्ले से चार अर्धशतक भी निकले हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने उठाया बड़ा कदम, अचानक इस फॉर्मेट को छोड़ा, सदमे में क्रिकेट फैंस
Tagged:
team india T20 World Cup 2024 bcci Rohit Sharma