6,6,6,6,6,6... मुश्ताक अली ट्रॉफी में रोहित शर्मा के भाई ने बिखेरा जलवा, महज इतनी गेंदों में ठोक दिए 364 रन
Published - 25 Oct 2023, 12:17 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज़ हो चुका है, जिसमें 38 टीमें इस टी-20 प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट में आए दिन कई कड़े मुकाबले देखनो को मिल रहे हैं. युवा खिलाड़ियों से सजे इस टी-20 टूर्नामेंट में कई नए रिकॉर्ड बन रहे है तो कई पुराने रिकॉर्ड टूट कर धवस्त भी हो रहे हैं. वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रोहित शर्मा के भाई का अब तक जलवा देखने को मिला है. वह भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह बड़े-बड़े शॉट लगाकर 364 रन ठोक चुके हैं.
Rohit Sharma के भाई का कोहराम
दरअसल अब तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के 23 साल के बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा का जलवा देखनो को मिला है. पंजाब की ओर से खेलते हुए इस युवा खिलाड़ी ने अब तक इस टूर्नामेंट के 5 मैच में 72.80 की औसत के साथ 364 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक को अपने नाम किया है. खास बात यह है कि उन्होंने इस दौरान 209.20 की खतकनाक इकोनॉमी रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है.
माने जाते हैं Rohit Sharma के भाई
दरअसल सोशल मीडिया पर फैंस अभषेक शर्मा को रोहित शर्मा का छोटा भाई कहकर ही बुलाते हैं. फैंस का मानना है कि अभिषेक शर्मा की खेलने की शैली रोहित से मैच खाती है. ऐसे में उन्हें लेफ्ट हैंडर रोहित शर्मा कहा जाता है. वहीं रोहित शर्मा की तरह अभिषेक भी स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं और उनका गेंदबाज़ी करने का तरीका भी हिटमैन से मिलता जुलता है.
ऐसा रहा है अभिषेक शर्मा का करियर
पंजाब की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए अभिषके ने 20 प्रथम श्रेणी मैच में 31.14 की औसत के साथ 872 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट A के 47 मैच में इस खिलाड़ी ने 33.76 की औसत के साथ 1452 रनों को अपने नाम किया है. वहीं 84 टी-20 मैच में अभिषेक ने 29.64 की औसत के साथ 2075 रन बनाए हैं. प्रथम श्रेणी में उनके बल्ले से 1 शतक तो वहीं लिस्ट A मैच में उनके नाम 3 शतक, जबकि टी-20 में भी अभिषेक ने 3 शतक अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें; 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
Syed Mushtaq Ali Trophy abhishek sharma Rohit Sharma