"हम ध्यान नहीं दे रहे वो क्या कर रहा है", केएल राहुल को बाहर करने की बात पर रोहित ने तोड़ी चुप्पी, दे डाला विवादित बयान

Published - 19 Feb 2023, 01:38 PM | Updated - 24 Jul 2025, 06:03 AM

"हम ध्यान नहीं दे रहे वो क्या कर रहा है", केएल राहुल को बाहर करने की बात पर रोहित ने तोड़ी चुप्पी, दे...

भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच को 6 विकेट से जीत कर सीरीज पर 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में भारत के स्पिनर गेंदबाजो ने कमाल का प्रदर्शन कर टीम इंडिया को मैच में वापसी कराई। हालांकि, केएल राहुल (KL Rahul) इस मैच में पहली और दूसरी पारी में बुरी तरह से फ्लॉप रहे।

इसी कड़ी में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने राहुल को आने वाले मैच में खेलने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने अपने इस बयान के साथ ही साफ कर दिया है कि वह राहुल को आने वाले मैचो की लिए और भी मौके देने वाले है। आईए जानते है कि उन्होंने क्या कुछ कहा।

Rohit Sharma ने दिया KL Rahul का साथ

रोहित शर्मा ने लगाई बड़ी छलांग, हिटमैन की टॉप-10 में जोरदार एंट्री

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अपने खेल के अनुकूल बल्लेबाजी करने में नाकाम साबित हो रहे है। वह पिछले कुछ समय से अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे है। उन्होंने हाल ही में खेले पहले और दूसरे टेस्ट मैच में निराशाजनक बल्लेबाज की थी।

वह एक भी पारी में अर्धशतकीय पारी भी नहीं खेल पाई। वह दोनों मैच की तीन पारियों में बल्ले से करिश्माई पारी नहीं खेल पाए है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें लेकर एक बड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि,

"हम राहुल का समर्थन कर रहे हैं, उनके पास क्षमता है, आपको इन पिचों में रन बनाने के लिए एक तरीका खोजने की जरूरत है, फिर से हम एक व्यक्ति क्या कर रहे हैं, इस पर बहुत अधिक ध्यान नहीं दे रहे हैं, हम एक टीम के रूप में देखते हैं, यह मेरा केएल राहुल को लेकर विचार है।"

KL Rahul के खराब आंकड़े

KL Rahul Poor Performance Continues Single Fifty in last 10 Test Innings Should Learn From Axar patel | केएल राहुल का फ्लॉप शो जारी, पिछली 10 पारियों में शर्मनाक प्रदर्शन; अक्षर पटेल

भारतीय टीम (Team India) के टेस्ट टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे रहे है। उन्होंने एशिया कप 2022 के बाद से टीम इंडिया के लिए एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है। वहीं वह पहले टेस्ट मुकाबले में भी ऑस्टेलिया के खिलाफ वह 20 रन ही बना सके थे। इसके बाद वह दूसरे मैच की पहली पारी में 15 और दूसरी पारी में 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। वह टीम इंडिया के लिए मौजूदा समय में सबसे खराब बल्लेबाज साबित हो रहे है।

Tagged:

team india kl rahul Rohit Sharma ind vs aus Border gavaskar Trophy 2023