रोहित शर्मा ने आखिरकार गौतम गंभीर के साथ रिश्तों पर तोड़ी चुप्पी, बोले - "जब मैं मैदान पर जाता हूं तो वो..."
Published - 20 Jan 2025, 06:28 AM

Table of Contents
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच रिश्ते तल्ख होने की खबरें सामने आई है। जब से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 3-0 हार का सामना करना पड़ा है, ड्रेसिंग रूम में कुछ भी ठीक नजर नहीं आता है। जिसकी धुरी कप्तान और कोच बने हुए हैं, अब चैंपियंस ट्रॉफी भी आ रही है ऐसे में अगर दिग्गजों के बीच कुछ भी ठीक नहीं रहा तो इसका असर प्रदर्शन पर पड़ना लाजमी है। दोनों के बीच दहकती आग में अब खुद रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा कर सभी को चौंका दिया है।
रोहित शर्मा ने दिया बयान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/20/eXJZnLC7vdbIwNDD0js5.jpg)
दरअसल, रोहित शर्मा से हाल ही में उनके और गौतम गंभीर के बीच रिश्तों को लेकर सवाल किया गया। जिसमें जवाब में कप्तान ने कहा कि गौतम और उनके बीच जो भी बात है वो पर्दे के पीछे की है और उसमें किसी भी तरह की लड़ाई नहीं है। रोहित ने कहा,
मैं और गौतम भाई पूरी तरह से स्पष्ट है कि हम क्या करने वाले हैं। मैं पर्दे के पीछे की बात को उजागर नहीं करने वाला हूं लेकिन ये मेरे दिमाग में स्पष्ट है। जब मैं मैदान पर उतरता हूं तो उन्हें पूरी तरह से भरोसा है कि कप्तान क्या करने वाला है।
यह भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान होते ही चोटिल हुए कप्तान, अब इस ऑलराउंडर को सौंपी गई टीम की कमान
रोहित-गंभीर की अलग-अलग राय
अब रोहित शर्मा ने तो अपने बयान में साफ कर दिया है कि उनके और गौतम गंभीर के बीच सब कुछ साफ है। लेकिन मामला इतना भी सीधा नहीं है। अब हाल ही में ऐलान की गई चैंपियंस ट्रॉफी की टीम को लेकर ही देख लीजिए। गौतम-रोहित और अगरकर के बीच लगभग 2:30 घंटा मीटिंग चली। जिसमें खबर ये है कि कोच साहब हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाना चाहते थे लेकिन रोहित और अगरकर शुभमन गिल के नाम के साथ थे। इसके अलावा गौतम संजू को ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल करना चाहते थे लेकिन अगरकर और रोहित ने उनकी एक बात नहीं मानी।
यहां से बिगड़े रिश्ते
गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच जो भी खटपट है उसकी नींव ऑस्ट्रेलिया में रखी गई थी। दरअसल, मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद हिटमैन लाल गेंद की क्रिकेट छोड़ने वाले थे और संन्यास का ऐलान करने वाले थे लेकिन एन मौके पर उन्होंने अपना फैसला बदल लिया। जिससे कथित रूप से गंभीर नाराज हो गए थे, तब से लेकर अबतक दोनों के बीच कुछ भी ठीक होने की खबर नहीं है। इसका असर चैंपियंस ट्रॉफी के नतीजे पर भी पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह-गिल पर बड़ा अपडेट, 3 साल बाद आखिरकार बाहर हुआ ये दिग्गज
Tagged:
Gautam Gambhir Rohit Sharma