"सब कुछ मेरे हिसाब से नहीं...", रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने पर तोड़ी चुप्पी, बताया कैसा है MI का माहौल

Published - 02 May 2024, 12:42 PM

"मैं भी तो...", Rohit Sharma ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने पर तोड़ी चुप्पी, बताया कैसा है MI...

गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान उनसे आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने को लेकर प्रश्न पूछा गया, जिसका टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने करारा जवाब दिया।

Rohit Sharma ने हार्दिक की कप्तानी में खेलने पर तोड़ी चुप्पी

  • दरअसल, 2 मई को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर दिए। इसी कड़ी में जब हिटमैन से हार्दिक पंड्या के आईपीएल के कप्तान बनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,
  • "मैं कप्तान था. फिर कप्तान नहीं रहा और अब कप्तान हूं. यह जीवन का हिस्सा है. सब कुछ आपके अनुसार नहीं होगा. यह एक शानदार अनुभव रहा है."
  • "अपने जीवन में पहले भी मैं कप्तान नहीं था और अलग-अलग कप्तानों के तहत खेला था. इससे कोई लेना-देना नहीं है. मैंने हमेशा वही करने की कोशिश की है जो एक खिलाड़ी के तौर पर जरूरी है और मैंने पिछले एक महीने में ऐसा करने की कोशिश की है."

अजीत अगरकर ने की Rohit Sharma की कप्तानी की तारीफ

  • मुंबई में हुई यह कॉन्फ्रेंस अगले महीने से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर थी। इस बीच अजीत अगकर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,
  • "रोहित एक शानदार कप्तान रहे हैं. 50 ओवर के वल्डे कप और इस (टी20) वल्ड कप के बीच 6 महीने के दौरान,हमें कुछ निर्णय लेने थे इसमें कोई संदेह नहीं है. मुझे पता है कि हार्दिक ने कुछ सीरीज में नेतृत्व किया है. लेकिन रोहित बेहतर रहे हैं."
  • बता दें कि आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को बर्खास्त कर हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंपी थी। हालांकि, उनका यह फैसला फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच गया।

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन खिलाड़ियों को मिला मौका

  • टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
  • रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

Rohit Sharma hardik pandya IPL 2024 T20 World Cup 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर