'तगड़ा जवाब देंगे..', MI की कप्तानी छीने जाने पर पहली बार रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, खुलेआम नीता अंबानी और हार्दिक को दी धमकी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rohit sharma breaks silence on being stripped of mi captaincy in ipl 2024

आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कप्तानी छिनकर मुंबई इंडियंस ने सभी को हैरान कर दिया है। पांच बार चैंपियन रह चुकी इस टीम ने हार्दिक पंड्या को यह जिम्मेदारी सौंपी है। लेकिन एमआई की इस फैसले से फैंस काफी निराश नजर आए हैं। इसलिए समर्थक टीम प्रबंधन और हार्दिक पंड्या को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं। इसी बीच अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी मुंबई इंडियंस के इस निर्णय पर चुप्पी तोड़ी है।

Rohit Sharma ने MI की कप्तानी छीने जाने पर तोड़ी चुप्पी

Rohit Sharma

26 दिसंबर से भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने जा रही है। सेंचुरियन के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। लेकिन इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान एक जर्नलिस्ट ने रोहित शर्मा से आईपीएल को लेकर प्रश्न करने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने यह कहकर सभी की बोलती बंद करवा दी कि वह आईपीएल से जुड़े किसी भी सवालों का उत्तर नहीं देंगे। उन्होंने कहा, "मुझसे आईपीएल के बारे में बात मत करो। मैं सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर ही बात करूंगा।"

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Rohit Sharma करेंगे वापसी 

rohit sharma

गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद उन्हें पहली बार उन्हें मैदान पर देखा जाएगा। वह पिछले एक महीने से ब्रेक पर हैं, जिसकी वजह से तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज में उनकी जगह टीम की कमान केएल राहुल ने संभाली थी।

इसी के साथ बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मुकाबला 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा, जबकि 3 जनवरी से 7 जनवरी तक दोनों टीमों का आमना-सामना दूसरे टेस्ट मैच में होगा। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

team india Rohit Sharma indian cricket team hardik pandya Mumbai Indians IPL 2024