भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया का प्रदर्शन सांतवे आसमान पर रहा है. टीम ने रोहित के नेतृत्व में जितनी भी घरेलू सीरीज़ अब तक खेली हैं, उन सभी सीरीज़ में टीम इंडिया विजय रही है. हालांकि अब तक रोहित बतौर कप्तान कोई भी विदेशी दौरे पर नहीं गए हैं. भारतीय टीम ने हिटमैन (Rohit Sharma) के अंडर न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका को T20I सीरीज़ में व्हाइटवॉश किया है. साथ ही श्रीलंका को टेस्ट सीरीज़ और वेस्टइंडीज़ को वनडे सीरीज़ में क्लीनस्वीप भी किया है.
आईपीएल के बाद होगा Rohit Sharma का असली टेस्ट
आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होना वाला है. जिसके लिए सभी भारतीय टीम के खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए हैं. आईपीएल के बाद भारतीय टीम कुछ महत्वपपूर्ण सीरीज़ खेलने वाली है. जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी का असली टेस्ट होगा. टीम सबसे पहले आईपीएल के बाद 5 मैचों की T20I सीरीज़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होस्ट करेगी. इसके बाद टीम यूनाइटेड किंगडम के लिए रवाना होगी. जहां पर वो पहले आयरलैंड के साथ 2 T20I खेलेंगे.
उसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ पिछले साल हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का निर्णायक टेस्ट मैच भी खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की ही T20I सीरीज़ खेलेगी. वहीं फिर अक्टूबर में आईसीसी विश्वकप 2022 का आयोजन भी ऑस्ट्रेलिया में होगा. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी की अग्नि परीक्षा होगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व लेग ब्रेक गेंदबाज़ ब्रैड हॉग ने रोहित को लेकर बड़ा बयान दिया है.
ब्रैड हॉग ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज लेग ब्रेक गेंदबाज़ ब्रेड हॉग रोहित शर्मा को प्रेशर(दबाव) टूर्नामेंट्स में कप्तानी करते हुए देखना चाहते हैं. क्योंकि यही इनकी कप्तानी (Rohit Sharma) का सबसे बड़ा टेस्ट होगा.
ब्रेड हॉग ने कहा कि,
"भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेलने हैं, जो रोहित शर्मा के लिए मुश्किल होने वाला है. मैं उन्हें दबाव में देखना चाहता हूं. क्या वह वही शांत बॉडी लैंग्वेज रखेंगे या हम थोड़ा उनसे गुस्सा देखेंगे? उन्हें घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज, इंग्लैंड का दौरा और टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. इसलिए, अभी रोहित के लिए प्रेशर टूर्नामेंट आ रहे हैं."
आपको बता दें कि भारतीय टीम का विनिंग परसेंटेज तीनों फॉर्मेट में 2021-22 के घरेलू सीज़न में 93.7 परसेंट रहा है. भारतीय टीम इस दौरान 16 में से 15 मैच जीती है. केवल ऑस्ट्रेलिया के पास भारत से घरेलू क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड है .ऑस्ट्रेलिया ने 2000-01 के घरेलू सीज़न के दौरान 100% जीत का रिकॉर्ड बनाया था.