भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचो की एकदिवसीय सीरीज खेली गई। इस सीरीज का आखिरी और करो या मरो का मुकाबला बीते बुधवार यानी 22 मार्च को चैन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ना। रोमांचक मुकाबले को जीत के साथी ही ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2-1 से सीरीज जीत ली है। इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हार का जिम्मेदार खराब बल्लेबाजी को माना है और उन्होंने एक बड़ा बयान देकर टीम के बल्लेबाजी क्रम की पोल खोल कर रख दी है।
Rohit Sharma ने बल्लेबाजों को माना हार का दोषी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि, शानदार शुरूआत को वह एक बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। लेकिन, गेंदबाजी के दौरान उनके सभी फैसले सही साबित हुए। इस बीच तीसरे मुकाबले में हार का दोषी उन्होंने खरबा बल्लेबाजी को ठहराया है और उन्होंने प्रजेंटेशन के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम के जमकर कसीदे भी पढ़े। हिटमैन ने कहा कि,
"मुझे नहीं लगता कि यह बहुत अधिक रन थे। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। साझेदारी महत्वपूर्ण है और आज हम ऐसा करने में विफल रहे। आप इस प्रकार के विकेटों में खेलते हुए बड़े हुए हैं, यह महत्वपूर्ण है कि आप आवेदन करें। शुरुआत के बाद, एक बल्लेबाज के लिए यह महत्वपूर्ण था कि वह खेल को गहराई तक ले जाए।
ऐसा नहीं हुआ। हम जनवरी से नौ वनडे मैचों से काफी साकारात्मक खेल रहे है। हमें यह समझने की जरूरत है कि हमें कहां सुधार करने की जरूरत है। यह सामूहिक विफलता है, हम इस सीरीज से काफी कुछ सीख सकते हैं। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों कोजीत का श्रेय जाता है। दोनों स्पिनरों ने दबाव बनाया और उनके तेज गेंदबाजों ने भी।"
टीम इंडिया ने सीरीज गवाई
इस मुकाबले को हार के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कम्पनी सीरीज से हाथ धो बैठी है। भारत को निर्धारित 50 ओवरो में 270 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसके जवाब में उतरी पूरी टीम इंडिया महज 248 रनों पर ही सिमट गई। भारती को इस मुकाबले में 21 रनों से हार मिली। मेंहमान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 54 रनो विराट कोहली के बल्ले से निकले। वहीं मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए एडम जेम्पा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।