रोहित शर्मा ने इस बल्लेबाज के साथ की दगाबाजी, T20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका देने की बात कहकर दिया धोखा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rohit Sharma ने इस बल्लेबाज के साथ की दगाबाजी, T20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका देने की बात कहकर दिया धोखा

T20 World Cup 2024 से दिनेश कार्तिक की हुई छुट्टी

  • दिनेश कार्तिक रिपोर्ट्स के मुताबित आईपीएल 2024 में अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे हैं. 37 वर्षीय DK 17वें सीजन के बाद IPL से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. लेकिन, आईपीएल में धामाकेदार बल्लेबाजी करने के ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि दिनेश कार्तिक को टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
  • लेकिन, सोमवार भारतीय दल के सामने आने के बाद उनकी छुट्टी हो चुकी है. बता दें कि दिनेश कार्तिक ने हैदराबाद के खिलाफ 84 और मुंबई के विरूद्ध नाबाद 53 रन बनाए थे.

टी20 फॉर्मेंट में कुछ ऐसा रहा हैं DK का प्रदर्शन

  • दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टीम इंडिया के लिए साल 2006 में  डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने भारत के लिए 60 मुकाबले खेले. जिनकी 48 पारियों में 26.38 की साधारण औसत से  686 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से अर्धशतक के रूप में सर्वाधिक 55 रनों की पारी देखने को मिली.

टी20 वर्ल्ड कप में किया शर्मनाक प्रदर्शन

  • ICC के टूर्नामेंट में भारत की ओर से दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को 10 मुकाबलों में मौका दिया गया. उन्हें बड़े मंच पर टीम इंडिया को निराश किया. 38 वर्षीय DK को 10 बार चांस दिए गए. जिसमें हर बार नाक कटाने में ही सफल हुए.
  • उन्होंने दस मैचों की 8 पारियों में 8.87 की शर्मनाक औसत से सिर्फ 71 रन बनाए.जानकारी के लिए बता दें किसाल 2007 से 2010 के बीच टी20 वर्ल्ड कप में 7 मुकाबले खेले थे.  जिसमें दिनेश 11.40 की औसत से 57 रन ही बना पाए थे. यही वजह हो सकती है कि BCCI ने उन्हें साल 2024 में मौका नहीं दिया.
Rohit Sharma indian cricket team Dinesh Karthik T20 World Cup 2024