भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर ऐसे-ऐसे कारनामे किए हैं, जिनकी बराबरी करने के बारे में पूर्व कप्तान विराट कोहली भी नहीं सोच सकते। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए तीसरे वनडे मैच में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इतिहास रच दिया है। कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ राजकोट में तूफ़ानी पारी खेल उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाया।
Rohit Sharma ने रचा इतिहास
27 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया। राजकोट का सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह बना। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई कंगारू टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन का लक्ष्य खड़ा किया।
जवाबी पारी में टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल का रहा। भारत के लिए ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले ने धमाल मचा दिया। कंगारू गेंदबाजों को रिमांड में लेते हुए उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास भी रच दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में वह सबसे तेज 550 से भी ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Rohit Sharma हैं ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पांच छक्के जड़ इतिहास रच दिया है। दरअसल, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 550 छक्के पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मैच के शुरू होने से पहले उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट मेन 545 सिक्स थे, लेकिन राजकोट में पांच छक्का लगाकर उन्होंने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इसी के साथ बता दें कि रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। वहीं, धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल 553 के साथ इस सूची में पहले स्थान पर काबिज हैं। लिहाजा, रोहित शर्मा खबर लिखने तक क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ तीन छक्के पीछे हैं।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा