SRH के खिलाफ रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज
Published - 23 Apr 2025, 05:39 PM

आईपीएल 2025 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मुकाबले में MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने पुराने अवतार में नजर आए. उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. जिसके बाद रोहित शर्मा ने टी20 प्रारूप में इतिहास रच दिया और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विराट कोहली के बाद ये करिश्मा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए.
Rohit Sharma ने टी20 प्रारूप में पूरे किए 12 हजार रन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/23/F66MAgSPMDpbXE7fO6R4.jpg)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कुछ मैचों में खराब फॉर्म के चलते आलोचकों के निशाने पर बने हुए थे. लेकिन. रोहित धीरे-धीरे फॉर्म में आते दिख रहे हैं. उन्होंने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपनी मास्टर क्लास दिखाते हुए दिल खुश कर देने वाले पुल और कवर ड्राइव लगाए.
इतना ही नहीं उन्होंने अपना 45वां अर्धशतक पूरा किया. लेकिन, वो 70 रन बनाकर आउट हो गए. इसी के साथ रोहित शर्मा ने टी20 प्रारूप में अपने 12 हजार रन पूरे कर लिए हैं.. उन्होंने हैदराबाद में एसआरएच के खिलाफ इस बड़े मुकाम अपने नाम कर लिया है.
ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने रोहित शर्मा
रोहित शर्मा टी20 प्रारूप में 12 हजार रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने यह आकंड़ा साल 2007 से लेकर अप्रैल 2025 में हासिल कर लिया है. इस करिश्माई आंकड़े को छूने के लिए रोहित ने 443 पारियों की का सहारा लिया. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 80 अर्धशतक देखने को मिले हैं. इसी के साथ वह 12 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले विराट कोहली ने रिकॉर्ड अपने नाम किया था कोहली ने 390 पारियों में 13208 रन बनाए हैं. जबकि पहले नंबर पर क्रिस गेल है. जिन्होंने 455 पारियों में 14562 रन बनाए हैं.
SRH vs MI: मैच का लेखा जोखा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपना शतक पूरा करने से चूक गए. उन्होंने 46 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. लेकिन, रोहित ने MI की जीत की नींव रख दी. मुंबई ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया. बता दें कि हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए. जिसे मुंबई की टीम ने 16 ओवर में ही हासिल कर लिया.
Tagged:
IPL 2025 SRH vs MI Rohit Sharma