वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा के आसपास भी नहीं कोई बल्लेबाज, बन गए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी, तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
Published - 07 Nov 2023, 09:59 AM

Table of Contents
Rohit Sharma : विश्व कप 2023 का घमासान जारी है. अब तक खेले गए मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का भी बल्ला इन दिनों बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. अब तक खेले गए सभी मुकाबले में रोहित के दमदार प्रदर्शन की वजह से भारतीय बल्लेबाज़ी विभाग मज़बूत स्थिति में नज़र आया है. रोहित की विस्फोटक बल्लेबाज़ी के कारण विरोधी गेंदबाज़ हताश नज़र आ रहे हैं. हालांकि विश्व कप 2023 के दौरान हिटमैन के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है. अब वह इस मामले में पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं.
पहले भारतीय बल्लेबाज़ बने Rohit Sharma
दरअसल अब तक खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का स्ट्राइक रेट ताबड़तोड़ रहा है. रोहित ने विश्व कप 2023 में अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें भारतीय कप्तान ने 122.78 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे हैं. इस मामले में वह पहले भारतीय बैटर बने, जिन्होंने एक इवेंट में 122.78 के स्ट्राइक रेट के साथ 400 रन बनाए हो. रोहित शर्मा ने 300 से ज्यादा रन सिर्फ छक्के और चौके से ही बनाए हैं. वे अब-तक बड़े शॉट खेलकर 332 रन बना चुके हैं.
शानदार रहा विश्वकप 2023
विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0 रन बनाए थे. इसके बाद उनका शानदार अप्रोच देखने को मिला. इस पारी के बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 86 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 48 रन, इंग्लैंड के खिलाफ87 रनों की पारी खेली. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 40 रन बनाए. वह अब तक 8 मैच में 55.25 की औसत के साथ 442 रन बना चुके है.
टीम इंडिया का भी शानदार प्रदर्शन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आक्रमक अंदाज़ से टीम इंडिया को इसका फायदा बाखूबी मिल रहा है. वह बतौर सलामी बल्लेबाज़ गेंदबाज़ों को सेट नहीं होने दे रहे हैं और पावरप्ले में जमकर रन कूट रहे हैं. इसका फायदा मिडिल ऑर्डर में आने वाले बल्लेबाज़ो को मिल रहा है. उनका काम काफी हद तक आसान हो रहा है. इस लिहाज़ से भारतीय बल्लेबाज़ शानदार प्रदर्शन कर सभी मैच में दमदार खेल दिखा रहे हैं. टीम ने अब तक खेले गए सभी मैच को अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: शाकिब नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की गद्दारी की वजह से टाइम आउट हुए एंजेलो मैथ्यूज, पूरे कांड का था ‘मास्टरमाइंड’
Tagged:
World Cup 2023 team india Rohit Sharma