IPL 2025 के बीच रोहित शर्मा ने फैंस को दिया झटका, अचानक किया संन्यास का ऐलान
Published - 07 May 2025, 07:57 PM | Updated - 07 May 2025, 08:14 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का खुमार फैंस के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। हर गुजरते मुकाबले के साथ प्लेऑफ़ की और भी रोमांचक होती जा रही है। इस बीच मुंबई इंडियंस और भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अचानक संन्यास का ऐलान कर फैंस को तगड़ा झटका दिया है। बुधवार को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की।
Rohit Sharma ने दिया फैंस को झटका

भारत में आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है। 25 मई को ईडन गार्डन्स में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अचानक संन्यास का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया है। उन्होंने टेस्ट प्रारूप में अपने भविष्य को लेकर पिछले कुछ समय से चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है।
दरअसल, हिटमैन ने 7 मई को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। इसके बाद यह साफ हो गया है कि भारतीय टीम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपने नए कप्तान के नेतृत्व में खेलती नजर आएगी।
https://x.com/CricCrazyJohns/status/1920116532660539513
रिटायरमेंट का किया ऐलान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अपनी टेस्ट कैप की एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। लेकिन वह वनडे क्रिकेट में योगदान देना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा,
“सभी को नमस्कार, मैं बस यह बताना चाहता हूँ कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूँ। सफ़ेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूँगा।”
खराब फ़ॉर्म से गुजर रहे थे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टेस्ट क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। 15 मैच में वह 10.83 की औसत से महज 164 रन ही बना पाए थे। इसके अलावा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी उन्हें रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था। इसके बाद से ही इस प्रारूप से उनके संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
रोहित शर्मा के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 67 मैच की 116 पारियों में 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 4301 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 40.57 का रहा। टेस्ट में वह दो विकेट झटकने में भी कामयाब हुए।
यह भी पढ़ें: PBKS vs DC Prediction : पंजाब या दिल्ली कौन किस पर पड़ेगा भारी, एक क्लिक में जाने कौन मार सकता है बाजी
यह भी पढ़ें: PBKS vs DC मैच पर मंडराए खतरे के बादल, बारिश के चलते सिर्फ इतने ओवर्स का मैच
Tagged:
Rohit Sharma IPL 2025 team india