IND vs SL: रोहित शर्मा ने जीत के बाद भी इस खिलाड़ी को लगाई लताड़, कहा - "अगली बार बर्दाश्त नहीं होगी गलती"
Published - 25 Feb 2022, 09:21 AM

IND vs SL: Rohit Sharma की अगुवाई में टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है। गुरुवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 62 रनों से करारी शिकस्त थमा दी है। लखनऊ के मैदान में श्रीलंका को हर पहलू में पछाड़ने वाली टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जीत (Rohit Sharma) के बाद भी अपने एक खिलाड़ी से खासे नाराज दिखाई दिए हैं। इतना ही नहीं रोहित ने मैच के बाद प्रेज़न्टैशन के दौरान इस खिलाड़ी को जमकर लताड़ भी लगाई है।
Rohit Sharma ने दे डाली खिलाड़ियों को चेतावनी
टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज मौजूदा समय में अपने टॉप फॉर्म में नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बीच टीम इंडिया को फील्डिंग के मोर्चे पर काफी ज्यादा सुधार करने की जरूरत है। लंबे समय के बाद टीम इंडिया की फील्डिंग का स्तर नीचे जाता हुआ नजर आ रहा है। वेस्टइंडीज सीरीज के समय से ही टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान में कई कैच टपकाते हुए नजर आ रहें हैं। जिसमें से युवा ऑल राउंडर वेंकतेश अय्यर ने सबसे ज्यादा बार फील्डिंग में गलतियां करी है।
अगर बात की जाए श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले टी20 मैच की तो इसमें वेंकटेश अय्यर ने भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी के दौरान एक आसान कैच छोड़ दिया था। बड़े मैचों में यही मौके हार और जीत के बीच का अंतर बन जाते हैं। अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फील्डिंग के आए लचीलेपन को लेकर कहा कि
"यह अब लगातार हो रहा है. हम आसान कैच टपका दे रहे हैं। हमारी फील्डिंग कोच को अभी और काम करना है। मिशन ऑस्ट्रेलिया से पहले हमें एक अच्छी फीलंडिंग टीम भी बनना है और ये ज्यादा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे
इसके साथ ही आपको बता दें कि टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना डाले और श्रीलंका को 200 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्य दिया।
जिसके जवाब में श्रीलंका टीम सिर्फ अपने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 137 रन ही बना पाई। लिहाजा पहला मैच टीम इंडिया ने 62 रनों से जीत लिया है। 3 मैचों की इस सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। अब दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए दोनों टीमें मोहलों का रुख करेंगी।
Tagged:
Rohit Sharma