VIDEO: पाकिस्तान के खिलाफ हुए बुरे हाल पर सवाल करने पर भड़के रोहित शर्मा, पत्रकार को भारत में ऐसा ना करने की दी धमकी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
पाकिस्तान के खिलाफ हुए बुरे हाल पर सवाल करने पर भड़के Rohit Sharma, पत्रकार को भारत में ऐसा ना करने की दी धमकी

एशिया कप 2023 और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम की घोषणा के बाद से ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सवालों के घेरे में हैं। टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम से फैंस ज्यादा खुश नहीं हैं, जिसके चलते कप्तान से कई तरह के प्रश्न पूछे जा रहे हैं। इसी बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार के सवाल से रोहित शर्मा इतना भड़क गए कि उन्होंने कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जवाब दिया। वहीं, अब उनका (Rohit Sharma) ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से फैल रहा है।

पत्रकार के सवाल से भड़के Rohit Sharma

Rohit Sharma

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे हुए हैं। इसी बीच भारतीय कप्तान (Rohit Sharma) से हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच को लेकर कोई सवाल किया जाता है, जिसको सुनकर वह भड़क उठते हैं। पत्रकार को लताड़ते हुए जवाब देते हैं कि मुझसे ऐसे सवाल मत पूछा करें। कप्तान ने कहा,

"देखिए मुझे नहीं लगता कि इससे कुछ ज्यादा फर्क भी पड़ता है और मेरे को अभी वर्ल्ड कप में भी ये सब सवाल मत पूछना, हम बाहरी शोर पर ध्यान नहीं देना चाहते. इसके बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है. हमारा फोकस कहीं और है, और हम एक टीम के तौर पर उसी चीज पर फोकस बनाए रखना चाहते हैं."

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Rohit Sharma ने दिया करारा जवाब

Rohit sharma

युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों के न चुने जाने को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि टीम मैनेजमेंट को कभी-कभी टीम हित के लिए कड़े फैसले लेने पड़ते हैं। रोहित शर्मा ने बताया, 

"टीम में अपनी जगह के लिए संघर्ष करना बुरी बात नहीं है. चुनौतियां बढ़ती हैं और सिलेक्शन कठिन होता जाता है. हमें देखना होता है कि कौन फॉर्म में है और विरोधी टीम को देखते हुए कौन सा खिलाड़ी फायदेमंद होगा. ऐसा हमेशा होता है. क्रिकेट में टीम की जरूरत के मुताबिक कठिन फैसले लेने पड़ते हैं."

यहां देखें वीडियो - 

https://twitter.com/annnnshull/status/1698976379038282019?s=20

विश्वकप 2023 के लिए टीम इंडिया 

Team India - 2023-09-03T172038.286

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, और मोहम्मद सिराज। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Rohit Sharma indian cricket team रोहित शर्मा asia cup 2023