वर्ल्ड कप शुरू होते ही बढ़ी रोहित-विराट की टेंशन, फॉर्म में लौटा टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन, जबड़े से छीन लेगा ट्रॉफी!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
World Cup 2023 शुरू होते ही बढ़ी रोहित-विराट की टेंशन, फॉर्म में लौटा टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन

World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले विश्व कप (World Cup 2023) में चैंपियन बनने का रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास पूरा मौका होगा. भारत ने आखिरी बार वनडे विश्व कप धोनी की कप्तानी में साल 2011 में जीता था. ऐसे में 14 साल बाद रोहित शर्मा के पास सुनहारा मौका होगा कि वह अपनी कप्तानी में एक बार इंडिया को विश्व विजेता बनाए. लेकिन विश्व कप से पहले रोहित-विराट की टेंशन बढ़ती हुई नजर आ रही है. क्योंकि उनका सबसे बड़ा दुश्मन फॉर्म में लौट चुका है. जो हर बार कि तरह इस बार जीत में रोडा बन सकता है.

इस खिलाड़ी ने बढ़ाई रोहित-विराट की टेंशन

Rohit And Virat (1)

विश्व कप (World Cup 2023) में पूरी दुनिया की निगाहें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) पर होगी. जो काम साल 2019 में विराट कोहली अपनी कप्तानी में नहीं कर सकें. वह कारनामा रोहित अपनी कप्तानी में विश्व विजेता बनकर करना चाहेंगे.

मगर विश्व कप में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की वापसी हो चुकी है. आपीएल में चोटिल हो जाने के बाद केन ने लंबे समय के बाद पाकिस्तान के खिलाफ वार्म अप मैच में धमाकेदार वापसी की. इस मैच में विलियमसन ने अर्धशतकीय पारी खेली, कीवी कप्तान ने सिर्फ 50 गेंदों के भीतर 54 रन बनाए. जिसने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली की टेंशन बना दी है.

World Cup 2023: विलियमसन बन सकते हैं बड़ा खतरा

Kane Williamson Kane Williamson

केन विलियमसन (Kane Williamson) की अगुवाई में न्यूजीलैंड ने  बड़े मैचों में भारत को एन मौके पर गहरी चोट पहुंचाई है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया साल 2021 में WTC के फाइनल पहुंची थी. जहां केन विलियमसन के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड ने भारत का चैंपियन बनने के सपने पर पानी फेर दिया.

वहीं अगर वनडे विश्व कप की बात करें तो न्यूजीलैंड साल 2019 में भारत को गहरे जख्म दिए हैं. जिन्हें भूल पाना काफी मुश्किल है. 2019 में खेले गए विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था.

इसलिए केन विलियमसन को भारत का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है. उनकी वापसी से विश्व कप 2023 रोहित-विराट को सावधान रहना होगा. नही तो वह इस साल विश्व कप (World Cup 2023) भी भारत को नया दर्द दे सकते हैं.

यह भी पढ़े: युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल खेलने के लिए चुनी 4 टीमें, जिसे कोई नहीं दे रहा भाव, उसे माना चैंपियन!

Virat Kohli Rohit Sharma kane williamson World Cup 2023