125 करोड़ की इनामी राशि बांटने में BCCI ने किया भेदभाव, रोहित-विराट को मिले 5-5 करोड़, तो इन खिलाड़ियों को सिर्फ 1 करोड़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
125 करोड़ की इनामी राशि बांटने में BCCI ने किया भेदभाव, रोहित-विराट को मिले 5-5 करोड़, तो इन खिलाड़ियों को सिर्फ 1 करोड़

BCCI: 29 जून को साउथ अफ्रीका को पटखनी देकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को खूब वाहवाही मिल रही है। बारबाडोस में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने वो कर दिखाया जिसका 140 करोड़ भारतीय सालों से इंतजार कर रहे थे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मैच जीतकर टीम इंडिया 17 साल बाद टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रही। ऐसे में फैंस के लिए यह बहुत बड़ी जीत रही। दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी चैंपियन टीम पर खजाना खोलने के लिए तैयार हो गया। सचिव जय शाह ने भारत के ट्रॉफी जीत जाने के बाद ऐलान किया कि बोर्ड टीम को 125 करोड़ रुपए इनाम देगा।

125 करोड़ की इनामी राशि बांटने में BCCI ने किया भेदभाव

  • टीम इंडिया के 17 सालों के बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चैंपियन टीम को 125 करोड़ रुपए की राशि इनाम देने का वादा किया था।
  • बोर्ड सचिव जय शाह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर ऐलान किया था कि टीम भारत लौटते ही वह सभी को प्राइज मनी देंगे।
  • हालांकि, तब से ही क्रिकेट फैंस के दिलों में यह सवाल उठ रहा था कि किस खिलाड़ी को कितनी रकम मिलेगी। क्योंकि जय शाह ने बताया कि यह रकम खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ, कोच और चयनकर्ताओं को भी दी जाएगी।

विराट-रोहित को BCCI ने दिए इतने करोड़

  • वहीं, अब इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है, जिसमें बताया गया है कि वैश्विक टूर्नामेंट के लिए भारत द्वारा भेजी गई 42 सदस्यों की टीम के बीच 125 करोड़ रुपये कैसे बांटे जाएंगे।
  • इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI) ने टीम को जो धनराशि देने का ऐलान किया है, उसमें से सबसे ज्यादा रकम 5 सदस्यीय भारतीय टीम के खिलाड़ियों और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को मिली है।
  • हालांकि, हैरान कर देने वाली बात ये है कि इन 15 में से तीन खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एक भी मैच नहीं खेला था। ये तीनों पूरे सीजन बेंच पर बैठे नजर आए थे।

बिना खेले इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

  • रिपोर्ट की माने तो रहुल द्रविड समेत 15 सदस्यीय टीम को 5 करोड़ रुपए दिए गए हैं। बेंच गर्म करने वाले युज़वेंद्र चहल, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को भी इतनी ही रकम मिलेगी।
  • इनके अलावा टी20 विश्व कप में धमाल मचाने वाले रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की जेब में भी पांच करोड़ गए हैं।
  • राहुल द्रविड के कोचिंग स्टाफ मेम्बर को बीसीसीआई ने ढाई करोड़ रुपए दिए हैं। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी. दिलीप और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे के हिस्से में 2.5 करोड़ गए हैं।

सिलेक्टर्स को भी मिला प्राइज मनी

  • फिजियोथेरेपिस्ट, थ्रोडाउन विशेषज्ञ और स्ट्रेंग्थ एंड कंडिशनिंग कोच जैसे अन्य बैकरूम स्टाफ दो-दो करोड़ रुपए के मालिक बने। कोचिंग स्टाफ, खिलाड़ी और बैकरूम स्टाफ के अलावा रिजर्व खिलाड़ी और चयनकर्ताओं की भी किस्मत चमकी है।
  • क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) ने 125 करोड़ में से कुछ पैसे इन्हें भी दिए हैं। इन सभी के हिस्से में भी प्राइज मनी का मोटा हिस्सा गया है।रिजर्व के रूप में चुने गए रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद को एक-एक करोड़ मिले हैं।
  • इंडियन एक्सप्रेस की इसी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि  अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को बीसीसीआई द्वारा 1-1 करोड़ रुपए प्राप्त हुए।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli bcci Rohit Sharma indian cricket team