फाइनल में राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए रोहित-विराट, आसमान की ओर देखकर भगवान को किया याद, VIDEO वायरल

Published - 29 Jun 2024, 02:49 PM

फाइनल में राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए Rohit Sharma-विराट, आसमान की ओर देखकर भगवान को किआ याद, VIDE...

Rohit Sharma: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जा रहा है. भारतीय टीम 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी उठाने के लिए बेकरार है, जबकि अफ्रीका 32 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम करने की नियत से मैदान में उतर चुकी है.

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि जब दोनों टीमों का राष्ट्रगान हो रहा था, तब रोहित शर्मा और विराट कोहली भावुक नज़र आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है.

Rohit Sharma और विराट कोहली हुए भावुक

  • भारतीय टीम हर हाल में विश्व कप की ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी. इस मैच में भारतीय कप्तान ने टॉस जीता और बिना किसी संकोच के पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.
  • हालांकि मैच शुरू होने से पहले जब भारत का राष्ट्रगान हो रहा था, तब रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और विराट कोहली काफी भावुक दिखे. राष्ट्र गान के दौरान दोनों को भावुक अंदाज़ में देखा गया.
  • बाद में दोनों ने आसमान की ओर देखकर भगवान को याद किया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

यहां देखें वीडियो -

सस्ते में आउट हुए रोहित शर्मा

  • अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चल सका. उन्हें दूसरे ओवर में ही केशव महाराज ने अपना शिकार बना लिया. लगातार 2 अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद रोहित से इस मैच में खासा उम्मीदें थीं.
  • वे शानदार लय में भी दिख रहे थे. लेकिन रन बनाने की जल्दबाज़ी में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. उन्होंने इस मैच में 5 गेंद में 9 रन बनाया, जिसमें 2 चौके शामिल थे. उनके बाद भारत को विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के रूप में भी दूसरा विकेट गंवाना पड़ गया.

ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे सीरीज में डेब्यू मिलने पर अभिषेक शर्मा के खुशी का नहीं रहा ठिकाना, दौरे पर जाने से पहले गुरूद्वारे में लिया आशीर्वाद

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma IND VS SA T20 World Cup 2024 Final
Alsaba Zaya

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play